Chhattisgarh BJP Manifesto: पांच साल में छत्तीसगढ़ को पूर्ण विकसित राज्य बनाने का वादा

0
98
Chhattisgarh BJP Manifesto
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी करते केंद्रीय गृह मंत्री।  

Aaj Samaj (आज समाज), Chhattisgarh BJP Manifesto, रायपुर:। छत्तीसगढ़ में इसी महीने सात और 17 नवंबर को दो चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे, जिसके मद्देनजर राज्य में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। कांग्रेस और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चरम पर है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे और उन्होंने कांग्रेस सहित पहले की सरकारों पर जमकर निशाना साथ। शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा, मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि हम आने वाले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ को पूर्ण विकसित राज्य बनाएंगे।

यह हमारा घोषणा पत्र नहीं, एक संकल्प पत्र: अमित शाह

अमित शाह ने यह भी कहा कि यह हमारा घोषणा पत्र नहीं, यह हमारे लिए एक संकल्प पत्र है। राज्य को नक्सलवाद से बाहर लाने का काम बीजेपी ने किया है। पोषणा की गारंटी देने वाला पहला राज्य छत्तीसगढ़ बना। मनरेगा में 150 दिन की रोजगारी देने वाला राज्य छत्तीसगढ़ बना है। छात्रों को निशुल्क लैपटॉप, टैब देने का काम किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमने लाखों लोगों से चर्चा करके एक घोषणा पत्र ‘मोदी की गारंटी’ तैयार किया है। हमने इसमें तय किया है कि हम कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे, जिसके तहत 21 क्विंटल या एकड़ धान 3,100 रुपए के मूल्य पर खरीदा जाएगा। इसका एक मुश्त भुगतान किसानों को किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बोला हमला

उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठा प्रचार करने में पूरे देश में इनका कोई सानी नहीं है। शाह ने कहा कि सीएम ने बस झूठा प्रचार कर 5 साल के लिए यहां सरकार चलाई, लेकिन इसमें उन्होंने केवल घोटाले ही किए। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पिछले 5 वर्ष में कानून व्यवस्था के मामले में भी भूपेश बघेल सरकार फिसड्डी साबित हुई। इन्होंने 300 से ज्यादा वादे किए थे, जो पूरे नहीं किए गए।

सात नवंबर को 20 सीटों पर मतदान

पहले चरण में सात नवंबर को 20 सीटों पर मतदान होगा। इनमें सबसे महत्वपूर्ण आदिवासी बहुल संभाग बस्तर है, जिसमें कुल 7 जिले आते हैं। प्रदेश की कुल 90 विधानसभा सीटों में इन 7 जिलों में छत्तीसगढ़ की 12 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट है। 17 नवंबर को दूसरे चरण में चुनाव कराए जाएंगे। वहीं 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE