Charkhi Dadri News : सामाजिक संगठनों ने नितेश का अभिनंदन किया

0
207
Social organizations congratulated Nitesh
: पैरा औलंपिक गेम्स की बेडमिंटन स्पर्धा के गोल्ड मैडल विजेता नितेश लुहाच का अभिनंदन करते भाजपा प्रत्याशी उमेद पातुवास।

(Charkhi Dadri News)बाढड़ा। पैरिस 2024 के पैरा औलंपिक गेम्स की पैरा बेडमिंटन स्पर्धा में गोल्ड मैडल जीतकर लौटे नितेश लुहाच का उनके पैतृक गांव नांधा में भव्य स्वागत किया गया। नितेश कुमार व उनके पिता पूर्व सैन्य अधिकारी विजेन्द्र सिंह लुहाच ने सभी ग्रामीणों का आभार जताया।

गांव नांधा में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी उमेद पातुवास, जजपा नेता विजय श्योराण काकड़ौली, विनोद नांधा, शिक्षण संस्था चेयरमैन रमेश जाखड़, ठेकेदार मंजीत सिंह इत्यादि अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पैरिस 2024 के पैरा औलंपिक गेम्स की पैरा बेडमिंटन स्पर्धा में गोल्ड मैडल जीतकर लौटे नितेश का फूल मालाएं व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। भाजपा प्रत्याशी उमेद पातुवास ने कहा कि देश को गोल्ड मैडल् दिलवाने में नितेश कुमार की लंबी समयश् की कठोर मेहनत व माता पिता के सहयोग को सदैव याद रखा जाएगा। बच्चा तो एक कच्चे घड़े के समान होता है लेकिन माता उसको सही मार्गदर्शन देकर कोहिनूर में बदल देते हैं। सैन्यकर्मी विजेन्द्र लुहाच की कड़ी मेहनत को आने वाली पीढिया भी याद रखेंगी। केन्द्र व प्रदेश सरकार की खेल नीतियों से ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी बड़ी बड़ी उपलब्धि हासिल कर रहे हैं।

जजपा नेता विजय श्योराण काकड़ौली ने कहा कि भले ही वह दुर्घटना के शिकार हुए लेकिन नितेश ने पीछे मुडक़र नहीं देखा और पैरा बेडमिंटन में लगातार राष्ट्रीय अंतराराष्ट्रीय स्तर के लगभग सौ पदक जिनमें 54 से अधिक केवल गोल्ड मैडल जीतकर पेरिस 2024 के पैरा औलंपिक खेलों में क्वालीफाई किया और जिस पदक के लिए सारा राष्ट्र बेसब्री से इंतजार कर रहा है उन्होंने सोमवार को विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत को विजयी बनाकर खेल प्रेमियों का दिल बाग-बाग कर दिया। पेरिस खेल मैदान में जब भारतीय राष्ट्र गान की धुन बजी और मैदान पर तिरंगा ध्वजा फहराया तो विश्व भर के खेल प्रेमियों व खिलाडिय़ों का माथा गर्व से चौड़ा हो गया है। कार्यक्रम में अनेक लोगों ने उनको आशीर्वाद दिया।