Charkhi Dadri News : अधिकारी समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों का जल्द करें निपटारा

0
126
Officers should quickly resolve the pending complaints of Samadhan Camps.
समाधान शिविर में समस्या सुनते सीटीएम आशीष सांगवान।

(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द निपटारा करें और किसी भी शिकायत को लंबित ना रहने दें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं समाणान शिविरों में आने वाली शिकायतों की समीक्षा करते हैं। ऐसे में इसको लेकर कोताही ना बरतें।सीटीएम आशीष सांगवान लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुन रहे थे।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हर कार्य दिवस जिला मुख्यालय, उपमंडल मुख्यालय पर सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरों में प्राप्त हो रही शिकायतों का मौके पर निपटारा करने के प्रयास किए जाते है। सभी विभागों के उच्चाधिकारी इन शिविरों में उपस्थित रहकर अपने विभाग से संबंधित शिकायत का निपटारा करते है। जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन समाधान शिविर की शिकायतों के निपटारे की समीक्षा की जाती है तथा संबंधित विभागों की समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों अनुसार यह समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। मुख्यमंत्री कार्यालय तथा मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा निरंतर इन समाधान शिविरों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निगरानी की जा रही है। सरकार द्वारा संबंधित शिकायतकर्ताओं से भी फीडबैक लिया जा रहा है।

Charkhi Dadri News : गणतंत्र दिवस के लिए कमेटी ने किया सात सांस्कृतिक टीमों का चयन