Charkhi Dadri News : आम आदमी पार्टी के डोर-टू-डोर अभियान के तहत अनेक लोगों ने जताई आप में आस्था

0
177
Many people expressed faith in AAP under Aam Aadmi Party's door-to-door campaign.
डोर-टू-डोर अभियान चलाती आम आदमी पार्टी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटियों की जानकारी प्रत्येक जन तक पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं रोड़वेज के पूर्व जीएम धनराज कुंडू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को गांव मालपोस, सांकरोड़ व निमड़ी में डोर-टू-डोर अभियान एवं मेगा ज्वाईनिंग अभियान चलाया। इस दौरान आम आदमी पाटी की नीतियों से प्रभावित होकर अनेक लोगों आप ज्वाईन की तथा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जिताने का आश्वासन दिया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं रोड़वेज के पूर्व जीएम धनराज कुंडू ने कहा कि भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों की पूंजीवादी सोच ने हरियाणा प्रदेश को गर्त में धकेल दिया है।

आज हालात यह है कि हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध, नशाखोरी चरम पर है तथा बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवा हरियाणा से पलायन करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पूंजीवादी हित में काम करने वाली भाजपा व अन्य दलों से हरियाणा प्रदेश का पीछा छुड़वाने का संकल्प लिया है तथा पांच गारंटिया जारी कर आप की भविष्य की रणनीति जनता के सामने रखी है।  उन्होंने ग्रामीणाों से आह्वान किया कि वे हरियाणा में भी दिल्ली व पंजाब राज्य जैसा सुशासन चाहते है तो यहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनाना जरूरी है।

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं रोड़वेज के पूर्व जीएम धनराज कुंडू की अध्यक्षता में चलाए गए डोर-टू-डोर अभियान के तहत उनकी टीम के सुरेंद्र साहु, महेंद्र मेहरा, दिलबाग टीओ, सुमित सुहाग सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अशोक मित्तल, हरिओम सांकरोड़, हरिओम पंवार सांकरोड़, प्रदीप सांकरोड़, प्रीतम, दिलबाग सिंह, चांदीराम, सुनील बास, सुखबीर, विरेंद्र, सोमबीर, सोनू, रमेश, लाल सिंह, भूप सिंह, किशन सांकरोड़, हरिओम, कर्मबीर, दिलबाग फौगाट, पवन पुनिया सहित अनेक लोगों को आम आदमी पार्टी ज्वाईन करवाई।