Charkhi Dadri News : प्रीडेंट की अधूरी प्रमोशन लिस्ट जारी होने से हेमसा नाराज, 30 जनवरी को डायरेक्टर दफ्तर पर होगा हल्ला बोल प्रदर्शन: विजय लांबा

0
135
Hemsa is angry with the release of incomplete promotion list of Predent, there will be a noisy protest at the director's office on January 30 Vijay Lamba
एसोसिएशन राज्य उप-महासचिव विजय लांबा।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन राज्य उप-महासचिव विजय लांबा ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा गत देर सांय प्रमोशन लिस्ट जारी कर 15 डिप्टी सुप्रीडेंट को सुप्रीडेंट बनाया गया है, जबकि शिक्षा विभाग फील्ड में 30 पद सुप्रीडेंट के खाली थे। प्रमोशन की बाट जोह रहे तीन डिप्टी सुप्रीडेंट तो रिटायर ही हो गए।

जारी प्रमोशन लिस्ट में भी एक डिप्टी सुप्रीडेंट रिटायर हो गया है

जारी प्रमोशन लिस्ट में भी एक डिप्टी सुप्रीडेंट रिटायर हो गया है। हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन संबंद्ध सर्व कमर्चारी संघ प्रतिनिधिमंडल राज्य प्रधान संदीप सांगवान की अध्यक्षता में गत 24 दिसंबर को डायरेक्टर के साथ शिक्षा सदन पंचकूला में वार्ता मीटिंग के दौरान सहमति बनी थी कि 31 दिसंबर तक डिप्टी सुप्रीडेंट व सुप्रीडेंट के सभी खाली पदों पर प्रमोशन लिस्ट जारी कर दी जाएगी तथा कोई भी पद रिक्त नहीं रहेगा। लांबा ने बताया कि शिक्षा विभाग की अफसरशाही की मनमानी के चलते डिप्टी सुप्रीडेंट से सुप्रीडेंट के पद पर आधी-अधूरी प्रमोशन लिस्ट जारी की गई है, जिससे शिक्षा विभाग फील्ड कमियों में काफी रोष है।

उन्होंने कहा कि समय रहते प्रमोशन सभी खाली पदों पर की जाती तो रिटायर होने वाले कमिर्याे को भी इसका लाभ मिल सकता था। शिक्षा विभाग फील्ड में असिस्टेंट, स्टेटिकल असिस्टेंट, डिप्टी सुप्रीडेंट, सुप्रीडेंट के आज भी 50 प्रतिशत पद रिक्त पड़े है, जिससे बीईओ, डीईईओ व डीईओ दफ्तर में काम पैंडिंग रहते है। शिक्षा सदन में काम करने वाले मिनिस्ट्रियल स्टाफ कमियों की प्रमोशन तो समय पर की जाती है तथा एक पद खाली होने पर भी उसी पद को शीघ्र भर दिया जाता है, लेकिन शिक्षा विभाग फील्ड में वर्षों से पद खाली पड़े रहते हैं।

कर्मियों में विभाग व सरकार के प्रति भारी रोष है अगर समय रहते मांगे पूरी नहीं की गई तो आगामी 30 जनवरी को डायरेक्टर दफ्तर पर होगा हल्ला बोल प्रदर्शन

उप महासचिव विजय लांबा ने कहा कि शिक्षा विभाग फील्ड में 32 साल करने के बाद क्लर्क असिस्टेंट बनता है, फिर पांच साल बाद डिप्टी सुप्रीडेंट, तीन साल बाद सुप्रीडेंट पद पर प्रमोट होता है, अगर क्लर्क से असिस्टेंट की प्रमोशन ठीक समय पर कर दी जाए तो प्रमोशन के अवसर बढ़ सकते है। सीनियर सैकेंडरी स्कूल में असिस्टेंट, बीईओ दफ्तर में स्टेटिकल असिस्टेंट व डिप्टी सुप्रीडेंट तथा डीईईओ दफ्तर में सुप्रीडेंट व डीईओ दफ्तर में स्थापना अधिकारी का पद स्वीकृत किया जाए, जिससे प्रमोशन के अवसर बढ़ें, कार्य में पारदशिर्ता आए एवं समय पर निपटान हो।
विजय लांबा कहा कि कर्मियों में विभाग व सरकार के प्रति भारी रोष है अगर समय रहते मांगे पूरी नहीं की गई तो आगामी 30 जनवरी को डायरेक्टर दफ्तर पर होगा हल्ला बोल प्रदर्शन।

Charkhi Dadri News : पुलिस ने बाइक सवार युवकों पर जानलेवा हमला करने में मामले में तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार