
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव डोहका हरिया में स्वर्गीय मास्टर प्यारेलाल के पुत्रों ने उनकी याद में गांव के राजकीय स्कूल में पानी की टंकी कर निर्माण करवाया। उनके पुत्रों द्वारा गांव में जो भी सार्वजनिक कार्य होता है उसमें वह अपना योगदान जरूर देते है। तथा समय समय पर राजकीय स्कूल में सहयोग भी करते है। स्वर्गीय मास्टर प्यारेलाल के पुत्र पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक उमराव सिंह, पूर्व रजिस्टार लघु उधोग व वाणिज्यि सत्यवीर सिंह, मास्टर बनी सिंह, प्राचार्य रणबीर सिंह, पूर्व सरपंच अजीत सिंह, योगेंद्र सिंह , दलबीर सिंह, प्रदीप कुमार आदि ने अपने पिता स्वर्गीय मास्टर प्यारेलाल की याद में अपने मेहनत की कमाई से गांव के राजकीय स्कूल में पीने के पानी की टंकी का निर्माण करवाया गया।
मास्टर स्वर्गीय मास्टर प्यारेलाल ने ताउर्म शिक्षा की अलख जगाई और बच्चों की शिक्षा का ज्ञान दिया
इस दौरान प्राचार्य रविकुमार ने बताया कि मास्टर स्वर्गीय मास्टर प्यारेलाल ने ताउर्म शिक्षा की अलख जगाई और बच्चों की शिक्षा का ज्ञान दिया तथा उनके पुत्रों द्वारा अब गांव के राजकीय स्कूल मेें बच्चों के लिए पीने के पानी की टंकी का निर्माण करवाया है उन्होंने कहा कि मास्टर प्यारे लाल का परिवार हमेशा शिक्षा को बढावा देने के लिए अग्रसर रहता है जब भी गांव के स्कूल में कोई कार्य क्रम होता हे तो मास्टर जी का परिवार बढ़ चढ़ कर भाग लेता हे तथा अपनी नेक कमाई में से स्कूल के कार्यो में सहयोग भी करता है।
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी इस परिवार के विकास सांगवान ने गांव में सैनिटाईजर का छिडक़ाव करना, मास्क वितरित करना, गरीब व झुगगी झोपडिय़ों में रहने वालों को खाने का राशन व जरूरी सामान उपल4ध करवाया था तथा जहां भी जरूरत हुई तो यह परिवार सदा हर संभव मदद को तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि यह परिवार सार्वजनिक कार्यो के लिए हमेशा बढ़ चढ़ कर भागिदारी करता है। इस मौके पर मांगेराम, रोहताश, रामकुमार, जंगवीर, धर्मसिंह, छाजुराम, सुमेर सिंह, अशोक, रामनिवास, रामफल,जगदीश, पूर्व सरपंच सत्यवीर सिंह,श्यामलाल आदि मौजूद रहे।