Charkhi Dadri News : निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार: जिला निर्वाचन अधिकारी

0
65
District administration is fully prepared for fair and peaceful voting: District Election Officer
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्रशासन की ओर से मतदान के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। अर्धसैनिक बलों के जवानों सहित स्थानीय पुलिस को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि जिला में विधानसभा चुनाव को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बलों के जवान पहुंच गए हैं और प्रशासन ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए सभी प्रबंध कर लिए हैं।

जिला में बनाए गए 104 क्रिटीकल बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा। हर बूथ पर कुल 6 जवान होंगे, जिनमें से 4 जवान सीएपीएफ और 2 जवान स्थानीय पुलिस के होंगे। इसके अलावा होमगार्ड के संकडों जवान भी मतदान के दौरान तैनात रहेंगे। स्ट्रोंग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी आईटीबीपी के जवानो के पास रहेगी।

मतदान के लिए इवीएम को स्ट्रोंग रूम से निकाला जाएगा, जिस दौरान विभिन्न पार्टियों के लोग भी मौजूद रहेंगे

उन्होंने बताया कि शुक्रवार 4 अक्टूबर को दादरी विधानसभा के लिए जनता कालेज और बाढड़ा विधानसभा के लिए जेडीकेडीईएस स्कूल से पोलिंग पार्टियों को सामान देकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा। इस कार्य के लिए प्रयोग होने वाली सभी 115 बसों और 68 बोलेरो गाडिय़ों में जीपीएस भी लगवाया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए इवीएम को स्ट्रोंग रूम से निकाला जाएगा, जिस दौरान विभिन्न पार्टियों के लोग भी मौजूद रहेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि प्रचार की समाप्ति से अब कोई भी लाऊडस्पीकर आदि का प्रयोग नहीं कर सकता है।

जिला में धारा 163 लगा दी गई है। अब पांच से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकते हैं। मतदान समाप्ति तक अब ड्राई डे रहेगा। साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार 5 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे तक एग्जिट पोल पर भी पाबंधी रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन बूथों पर मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। सभी के लिए पानी और छांव की व्यवस्था होगी और साथ ही आपात स्थिति के लिए दवाइयां भी उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने जिला के सभी लोगों से मतदान करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : बाढड़ा की जनता का जनप्रतिनिधि वही बनेगा जो यहां के हर परिवार का हिस्सा है: सोमवीर घसौला