भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालयों के समय में तुरंत बदलाव करे हरियाणा सरकार: डा.राजेश उन्हाणी

0
263
change in school timings

आज समाज डिजिटल,कनीना:

हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में इस बार मार्च के महीने से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। अप्रैल आते-आते गर्मी बर्दाशत से बाहर हो चुकी है अत: हरियाणा सरकार को विद्यालयों के समय में तुरंत बदलाव करना चाहिए यह कहना है उन्हाणी निवासी शिक्षक व सोशल एक्टिविस्ट, आखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के सदस्य राजेश का।

लोग अभी से मई जून की तपती दोपहरी वाली गर्मी महसूस कर रहे

उन्होंने बताया की लोग अभी से ही मई जून की तपती दोपहरी वाली गर्मी महसूस कर रहे हैं। चिलचिलाती धूप ने लोगों का घरों से बाहर निकालना दूभर कर दिया है। भीषण गर्मी के चलते स्कूल जाने वाले बच्चे भी बीमार पड़ रहे हैं।
दक्षिण हरियाणा में भयंकर लू का प्रकोप जारी है। इन दिनों ऐसा लग रहा है कि मानों आसमान से आग के गोले बरस रहे हों। ऐसे में स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तापमान भी 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। उन्होंने हरियाणा सरकार को तुरंत प्रभाव से विद्यालयों के खुलने के समय में बदलाव किया जाना चाहिए। विद्यालयों का समय बदलकर सुबह आठ बजे से दोपहर12 बजे तक किया जाए ताकि छोटे छोटे बच्चे तेज धूप व गर्मी से बच सके।

 

ये भी पढ़ें : सिरसा: बिना टेंडर दिए लगवाई थी स्ट्रीट लाइट, 2 बीडीपीओ रिटायर की जगह सस्पेंड, दो अन्य भी सस्पेंड
ये भी पढ़ें : तूड़ी कारोबारी की हत्या, दोस्तों से की थी पार्टी, सुबह मिला शव
SHARE