Chandigarh News: यूवीएम ने छूट सहित प्रॉपर्टी टैक्स  अदायगी की तिथि को 31 जुलाई तक बढ़ाने की मांग की

0
76
Chandigarh News
Chandigarh News:  उद्योग व्यापार मंडल चण्डीगढ़ ने नगर निगम से कमर्शियल तथा रेजिडेंशियल  प्रॉपर्टी टैक्स पर दी जाने वाली छूट सहित टैक्स जमा करवाने की तारीख को 31 मई से बढ़ा कर 31 जुलाई तक किए जाने की मांग की है। यूवीएम अध्यक्ष कैलाश जैन ने मेयर व आयुक्त नगर निगम को इस आशय का पत्र लिख अवगत करवाया है कि हर वर्ष प्रॉपर्टी टैक्स के बिल 31 मार्च को जारी कर दिए जाते थे लेकिन इस वर्ष टैक्स दरो में वृद्धि कर 31 मार्च को पहली नोटिफिकेशन जारी की उसके बाद बिल बने, जनता के विरोध के बाद 23 अप्रैल को दरो में फिर से बदलाव कर दोबारा नोटिफिकेशन जारी की गई तथा उसके बाद फिर से दोबारा बिल बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई, कई संस्थानों को तो रिवाइश्ड बिल पहुंच ही नहीं पाए इसके अलावा कई जगह गार्बेज चार्जेस में भी खामियां है जिनको ठीक करवाने के लिए लोग चक्कर लगा रहे है
इस प्रकार से लोगो को प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया है इसलिए छूट सहित  प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की आखरी तारीख 31 मई से बढ़ा कर 31 जुलाई कर देनी चाहिए ताकि व्यापारी तथा शहर निवासी सुविधापूर्वक अपना टैक्स जमा करवा सके । कैलाश जैन ने प्रशासक से भी  इस मामले पर संज्ञान लेते हुए लोगो को राहत देने की अपील की है।