- पार्किंग की जगह न होने के चलते सड़क पर ही खड़ी की जाती है गाड़ियां
(Chandigarh News) जीरकपुर। जीरकपुर शहर के लोहगढ़ क्षेत्र में स्थित सिगमा सिटी चौक में अवैध रूप से पार्किंग की जगह में रेडियो तथा फूड स्टॉल्स के लगने से गाड़ियां खड़ी करने के लिए कोई जगह नहीं बचती जिसके कारण लोगों को अपनी गाड़ियां सड़क के बीचो-बीच खड़ी करनी पड़ती है जिसके कारण कई बार एक्सीडेंट भी हो जाते हैं और लोगों की आपस में लड़ाई भी हो जाती है। यह फूड स्टॉल्स तथा रेडियो वाले गंदा पानी तथा कचरा सड़क पर ही फेंक देते हैं जिसके चलते यहां पर गंदगी भी फैलती है।
इसके अलावा बहुत सी दुकानों के बारिश के पानी की निकासी सड़क पर ही छोड़ी हुई है जिसके चलते उनका पानी वाली टंकी का पानी ओवरफ्लो होकर भी सड़कों पर ही आता रहता है जो के सड़क को नुकसान पहुंचता है इसी पानी की वजह से मात्र दो दिन पहले बनी हुई सड़क भी टूटनी शुरू हो चुकी है। इन अवैध रूप से लगने वाले स्टॉल्स संबंधी सिगमा सिटी चौक मार्केट कमेटी द्वारा पहले भी कई बार नगर परिषद जीरकपुर की एनफोर्समेंट टीम को शिकायतें भी की जा चुकी है लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
सिगमा सिटी चौक मार्केट कमेटी की तरफ से हमने दुकानदारों को कई बार समझाने की कोशिश भी की है लेकिन दुकानदारों द्वारा समझाने की बजाय हमारे साथ झगड़ा भी किया जाता है
जिक्र योग्य है के पटियाला चौक से अंबाला रोड की तरफ जाने वाली सड़क पर अवैध रूप से लगने वाले स्टॉल्स तथा रेडियो संबंधी तीन दिन पहले अखबारों में खबरें प्रकाशित होने के बाद नगर परिषद की इंफोर्समेंट टीम ने खानापूर्ति के लिए एक दिन वहां पर चक्कर लगाकर उन्हें हटवा दिया गया लेकिन अब फिर से वहां पर सरेआम रेडी फड़ी लगी हुई देखी जा सकती हैं।
दुकानदारों द्वारा अपनी पार्किंग की जगह पर खाने पीने के सामान की रेडी तथा स्टॉल्स लगवा कर उनसे किराया वसूला जाता है। इसके अलावा अपनी छत का पानी भी सड़क पर छोड़ा जाता है हमने कई बार नगर परिषद में शिकायत की है लेकिन नगर परिषद द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती। सिगमा सिटी चौक मार्केट कमेटी की तरफ से हमने दुकानदारों को कई बार समझाने की कोशिश भी की है लेकिन दुकानदारों द्वारा समझाने की बजाय हमारे साथ झगड़ा भी किया जाता है।
मुझे एक क्षेत्र के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है क्योंकि मैंने कुछ दिन पहले ही ज्वाइन किया है फिर भी हम जहां-जहां भी रेडी खड़ी वालों ने कब्जा कर रखा है वहां से जल्द ही हटाने की कोशिश करेंगे।
परमिंदर सिंह इंचार्ज इंफोर्समेंट विंग नगर परिषद जीरकपुर।
पार्किंग की जगह से रेडी फड़ी को हटाना नगर परिषद का काम है लेकिन सड़क पर वहां खड़े करने की किसी को भी इजाजत नहीं है हम अपने मुलाजिम भेज कर सड़कों पर खड़ी की गई गाड़ियों को हटवा देंगे।
कुलवंत सिंह इंचार्ज ट्रैफिक पुलिस जीरकपुर।
Chandigarh News : नशा तस्करों को चेतावनी: नशे का काला कारोबार छोड़ो या पंजाब छोड़ो: रंधावा