Chandigarh News: सभी जिला उपायुक्तों को दिए दिशा निर्देश

0
61
Chandigarh News
Chandigarh News

Chandigarh News: हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरूण कुमार ने चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर सभी जिला उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और सभी उपायुक्तों को दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने इसके उपरांत लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक की। उन्होने संबधित अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आने वाले नए केसों की जल्दी वेरिफिकेशन के निर्देश दिए ताकि लाभार्थियों को जल्द से जल्द इस योजना का लाभ दिया जा सके।

उन्होने प्रधान सचिव को आश्वासन दिया की जिले में जल्द से जल्द इस योजना के तहत कार्य को पूरा कर लिया जाएगा और लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ मिलेगा।उन्होने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण  के तहत 404 लाभार्थियों को 100-100 गज के प्लाॅट दिए जा चुके हैं व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 178 लोगों ने प्लाॅट का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण किया है।

जिनका वेरिफिकेशन का कार्य शुरू किया जा चुका है। उन्होने बताया कि इस कार्य को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप, दीपक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।