Chandigarh News: बिजली विभाग की अनदेखी के कारण ज्वाएंट स्ट्रीट हिल व्यू ,एमएसएनक्लेव, यमुना अपार्टमेंट ,ढ़कोली निवासी  परेशान

0
155
Chandigarh News
Chandigarh News: बिजली विभाग की अनदेखी के कारण ज्वाएंट स्ट्रीट हिल व्यू ,एमएसएनक्लेव, यमुना अपार्टमेंट , ढ़कोली निवासी बहुत ही परेशान है। ढाई तीन महीने पहले गली के जंकशन बाक्स में लगे बिजली मीटर, बिजली कम ज्यादा होने के कारण जल गए थे। बिजली उपभोक्ताओं के निवेदन तथा बार बार जाने के बाद आज तक भी मीटर नहीं लग पाए। मीटर न लगने के कारण वर्तमान बिजली बिल भी औसत खपत के आधार पर भेजे गए हैं, जो बहुत ज्यादा हैं। इस समस्या से प्रभावित उपभोक्ताओं तथा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने इस समस्या के समाधान के लिए संबंधित वार्ड पार्षद से भी अनुरोध किया। ऐसोसिएशन प्रधान रेखा , महासचिव अर्चना , एस सी पराशर, नरेश भोला, किरण, मीनाक्षी,कौशल्या देवी, राम दुलारी तथा अन्य बिजली उपभोक्ता बिजली कार्यालय जाकर आज संबंधित अधिकारी से मिले तथा इस समस्या का समाधान शीघ्र ही कराने का आग्रह किया।