Chandigarh News : भांगड़ा सिखलाई समर कैंप की हुई शुरुआत

0
264
Bhangra teaching summer camp started

(Chandigarh News) मोहाली। चन्नी सभ्यचारक मंच द्वारा मोहाली फेस-1 स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में भांगड़ा सिखलाई समर कैंप की शुरुआत की गई है। यह कैंप 5 जून से 20 जून तक लगाया गया है, जिसमें बच्चों को भांगड़ा और सभ्यचारक गतिविधियों की सिखलाई दी जाएगी, जो प्रतिदिन शाम 6 बजे से 7 बजे तक चलेगी। समर कैंप का उद्घाटन प्रसिद्ध पंजाबी गायक गुरकिरपाल सूरापुरी ने बच्चों के साथ भांगड़ा करके किया।

भांगड़ा की ट्रेनिंग अंतरराष्ट्रीय भांगड़ा कोच सवर्ण सिंह चन्नी द्वारा दी जा रही है, जिनका साथ दे रहे हैं अंतरराष्ट्रीय ढोली जसवीर सिंह मीका।इस मौके पर गुर किरपाल सूरापुरी ने कहा कि चन्नी सभ्यचारक मंच का यह प्रयास बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ने वाला और सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भांगड़ा न केवल सभ्यचारक विरासत का हिस्सा है, बल्कि यह एक बेहतरीन शारीरिक व्यायाम भी है, जिससे बच्चों की सेहत भी दुरुस्त रहती है।कोच सवर्ण सिंह चन्नी ने बताया कि वह पिछले पांच वर्षों से इस क्षेत्र में बच्चों को भांगड़ा सिखा रहे हैं। इसके साथ ही वे चंडीगढ़ के सेक्टर-42 स्थित झील पर प्रतिदिन सुबह भांगड़ा सिखाने का कार्य करते हैं।इस अवसर पर बहादुर सिंह, गुरप्रीत सिंह, रोशन सिंह, शमशेर सिंह, रमेश, रूपाल, एच.एस. बराड़, कोच चंद्रलेखा, रजनी गांधी, सिमी काहलों, मास्टर बलवीर सिंह तथा बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित रहे।

Chandigarh News : एसबीएल स्पेशियलिटी कोटिंग्स ग्रुप ने डी ए वी स्कूल डेरा बस्सी में 20 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट का औपचारिक किया उद्घाटन