Chandigarh News: गांव खोखरा में लगभग 3 एकड़ में पनप रही अवैध काॅलोनी में 6 डीपीसी तथा गांव चरनियां में 3 दुकानों व एक बाउंड्रीवाॅल को जेसीबी द्वारा किया गया ध्वस्त*

0
201
Chandigarh News
Chandigarh News: पंचकूला,  जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव खोखरा में लगभग 3 एकड़ में पनप रही अवैध काॅलोनी में 6 डीपीसी तथा गांव चरनियां में 3 दुकानों व एक बाउंड्रीवाॅल को जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक नगर योजनाकार पंचकूला अशोक कुमार, क्षेत्रान्वेषक मोहित शर्मा, अनिल कुमार कनिष्ठ अभियंता व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट अनिल कुमार नायब तहसीलदार कालका एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।
जिला सहायक नगर योजनाकार अशोक कुमार ने बताया कि उक्त अवैध निर्माणों को हटाने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चूककर्ताओं द्वारा इन निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी निर्माण करने या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। अतः आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना काटी गई अवैध काॅलोनियों में मकान या  दुकान ना लेंवेंए ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।