Chakrhi Dadri News : आर्यवीर दल ने पर्यावरण शुद्धि यज्ञ यात्रा निकाली

0
50
Aryaveer Dal took out environmental purification yagya yatra
पर्यावरण शुद्धि यज्ञ यात्रा निकालते स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती।

(Chakrhi Dadri News) बाढड़ा। आर्यवीर दल चरखी दादरी एवम् सर्वहित साधना न्यास के तत्वाधान में आर्यवीर दल जिला संचालक स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती के सानिध्य में गांव जेवली में चल रहे व्यायाम प्रशिक्षण एवम् चरित्र निर्माण संस्कार शिविर के दौरान आज व्यायाम के साथ साथ पूरे गांव में पर्यावरण शुद्धि यज्ञ यात्रा निकाली गई। स्वामी सच्चिदानंद के ब्रह्मत्व में यज्ञ यात्रा का शुभारंभ बाबा प्रीतमदास धाम से हुआ। इस 3 घंटे की यज्ञ यात्रा में सहायक के रूप में व्यायाम शिक्षक नारायण आर्य, राहुल आर्य, मोक्ष आर्य, अनुराग आर्य ने भाग लिया।

इस अवसर पर स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती ने बताया कि गांव एवम् क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति उत्तरोत्तर ज्ञान, विज्ञान, बल, वैभव ,स्वास्थ्य में वृद्धि करे, ऐसी कामना के साथ यह पर्यावरण शुद्धि यज्ञ यात्रा निकाली गई है। इस यज्ञ यात्रा में जेवली गांव की ग्राम पंचायत का यात्रावाहन के रूप में विशेष सहयोग रहा। यज्ञ यात्रा सुबह 8 बजे जेवली गांव के बाबा प्रीतमदास धाम से शुरू होकर गांव की प्रत्येक गली से होते हुए अंत में वापिस धाम पर पहुंची। जहां यज्ञ की पूर्णाहुति दोपहर 11:30 बजे व्यायाम प्रशिक्षण एवम् चरित्र निर्माण शिविर स्थल  के पास की गई। इस यज्ञ यात्रा में गांव के बच्चे, बडे-बुढ़े व महिलाओं सभी ने श्रद्धापूर्वक आहुतियां दी और परिवार, गांव, समाज की सुख-समृद्धि, शांति, आरोग्यता और राष्ट्र के कल्याण की कामना की। इसके अलावा जयप्रकाश मंदिर कमेटी सदस्य, दीपक, विशाल, राहुल, राकेश, साहिल आदि की यात्रा में विशेष उपस्थिति रही।