Central Trade Union: भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक दिवस पर कर्मचारियों का करनाल में दो दिवसीय महापड़ाव

0
164
यूनियन राकेश टिकट ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान
यूनियन राकेश टिकट ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान

Aaj Samaj (आज समाज), Central Trade Union, करनाल,9 अगस्त, इशिका ठाकुर
अंग्रेज भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक दिवस पर करनाल जिला सचिवालय परिसर के बाहर प्रदेश भर की सभी ट्रेड यूनियन के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर जिला सचिवालय परिसर के बाहर बैठे दो दिन के महापड़ाव पर तथा अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस महापड़ाव में किसान संगठनों के कार्येकर्ता भी मौजूद रहे।

सभी मांगों को लेकर सरकार को जगाने का प्रयास किया जा रहा है

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकट ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने कहा कि प्रदेश भर में कर्मचारी व्यापारी मजदूर किसान सभी वर्ग के लोग मौजूदा सरकार की नीतियों से परेशान हैं। जिस प्रकार 9 अगस्त के ऐतिहासिक दिन अंग्रेज भारत छोड़ो आंदोलन किया गया था आज उसी की तर्ज पर मौजूदा सरकार की नीतियों से तंग आकर सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में जिला स्तर पर आंदोलन करना पड़ रहा है। आज किस आंदोलन में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली वेतनमान बढ़ाने की मांग है या फिर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग है अथवा किसानों की एमएसपी की गारंटी के कानून की मांगो हो, इन सभी मांगों को लेकर सरकार को जगाने का प्रयास किया जा रहा है।

आशा वर्कर हेल्पर यूनियन की जिला महासचिव बिजनेस कुमारी ने कहा कि आज के इस आंदोलन में सभी ट्रेड यूनियन के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में देश पर भाजपा की सरकार नहीं बल्कि कारपोरेट घराने राज कर रहे हैं। इसलिए भाजपा की है सरकार देश लाने के लायक नहीं है। पूरे देश में महंगाई अपने चरम सीमा पर है कर्मचारियों का हर वर्ग अपनी मांगों को लेकर परेशान हैं। उन्होंने कहा कि सभी आशा वर्कर को सरकारी कर्मचारी का दर्जा तथा वेतन मिलना चाहिए ।

यह भी पढ़ें : Asha Workers Union: आशा वर्कर्स सरकारी वादाखिलाफी के विरोध में आंदोलन करेगी तेज : सुषमा जडौला

यह भी पढ़ें : Meri Mati-Mera Desh अभियान के तहत 15 अगस्त तक होंगी विभिन्न गतिविधियां

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

SHARE