अडाणी को केंद्र सरकार की शह : कुलदीप शर्मा

0
232
Central government's help to Adani: Kuldeep Sharma
Central government's help to Adani: Kuldeep Sharma

इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एलआईसी कार्यालय के बाहर दिया धरना।

करनाल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एलआईसी कार्यालय के बाहर दो घंटे धरना दिया। मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया। मंच संचालन जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने किया।

एलआईसी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन

पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी पिछले लगभग 7 साल से लगातार आवाज उठा रहे हैं कि देश को अदानी तथा अंबानी द्वारा लूटा जा रहा है यह बात हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने सही साबित कर दिया इस रिपोर्ट ने उजागर कर दिया कि किस प्रकार से अडानी में लाखों करोड़ों रुपए देश की जनता का पैसा डकार लिया है इसको लेकर कांग्रेस ने लोकसभा के सेशन में इस मामले पर चर्चा करने की मांग की है लेकिन सरकार इस पर कोई भी चर्चा करना नहीं चाहती इससे साफ पता चलता है कि इस पूरे मामले से सरकार बचना चाहती है और इसे देश की जनता से छुपाना चाहती है इसी को लेकर आज कांग्रेसी के लोगों ने करनाल के एलआईसी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया।

Central government's help to Adani: Kuldeep Sharma
Central government’s help to Adani: Kuldeep Sharma

जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने पूंजीपति मित्रों के साथ मिलकर देश की अर्थव्यवस्था को बिगाडऩे का काम किया है। एलआईसी और एसबीआई का पैसा देश का पैसा है, जिसे हम और आप जमा करते हैं। संसद में यह बहस होनी चाहिए कि देश का यह पैसा किसके आदेश से अदाणी ग्रुप को दे दिया गया है। अडाणी समूह के डूबने से देश की संपत्ति दांव पर है। करोड़ों निवेशकों और पॉलिसी होल्डर्स की गाढ़ी कमाई खतरे में है। इस परिप्रेक्ष्य में कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार से ये तीन मांग करती है। पहला, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की देख-रेख में निष्पक्ष जांच हो। दूसरा, हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की विस्तार से जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन किया जाना चाहिए। तीसरा, एलआईसी, एसबीआई और अन्य राष्ट्रीय बैंकों में जो अडाणी का जोखिम भरा निवेश है, उस पर संसद में गहन चर्चा कराई जाए और निवेशकों को सुरक्षित करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

इस अवसर पर करनाल प्रभारी एवं पूर्व विधायक लहरी सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने पूंजपीतियों के साथ मिलकर देश को आर्थिक संकट में डालने का काम किया है। कांग्रेस सरकार की पोल जनता के सामने खोलने का काम कर रही है। इस मौके पर पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों से देश की जनता पूरी तरह से दुखी हो चुकी है। केंद्र सरकार कुछ लोगों के हाथों की कुंजी बन कर रह गई है। वह लोग देश की जनता का पैसा हड़प कर रहे हैं। इसके पीछे केंद्र सरकार की उन्हें पूरी शह है।

इस अवसर पर ये रहे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा, करनाल प्रभारी एवं पूर्व विधायक लहरी सिंह, विधायक शमशेर सिंह गोगी, पूर्व विधायक सुमिता सिंह, पूर्व विधायक राकेश कांबोज, जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह, अनिल राणा, पीसीसी मेंबर कमल मान, राजेश वैध, अशोक खुराना, कृष्ण बसताड़ा, पार्षद पप्पू लाठर, सतीश केरवाली, उषा तुली, राजिंद्र बल्ला, ललित बुटाना, राजेश चौधरी, हरीराम साबा, रणपाल संधु, युवा अध्यक्ष मनिंद्र शंटी, डा. सुनील पंवार, रमेश सैनी, जोगिंद्र चौहान, रामफल कलामपुर, डा. गीता, सुनीता सहोता, जोगिंद्र वाल्मीकि, एडवोकेट चांद राम, दिनेश सैन, पृथ्वी भाट, संजय चंदेल, मीनू दुआ, कृष्ण गहलोत, सुरजीत सैनी, अनिल शर्मा, एमएस महेंद्र, दलबीर सिंह, एडवोकेट संजीव कांबोज, गौरव बक्शी, फकीरचंद फकीरिया, धर्मपाल कौशिक, जोगा अघी, सुरिंद्र गौड़, दविंद्र कथूरिया, सतिंद्र गांधी, अरूण पंजाबी, गुरमीत सिंह, अमरजीत सिंह भोला, निप्पी मान आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : 11 को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

ये भी पढ़ें : समाजसेवी संदीप मालड़ा को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें : प्रधान डाकघर में 9 व 10 फरवरी को होगा अमृतपैक्स प्लस का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE