एम डी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मनाया रेड डे, Children of MD Public School Celebrated Red Day

0
297
आज समाज डिजिटल,पानीपत:
Celebrated Red Day: वार्ड – 9 स्थित एमडी पब्लिक स्कूल में प्ले वे व प्री नर्सरी कक्षा के बच्चों के लिए रेड डे का आयोजन किया गया। रेड थीम पर सभी विद्यार्थी रेड ड्रेस में स्कूल पहुंचे। कक्षा अध्यापिका नयन नागपाल द्वारा बच्चों को रेड कलर से संबंधित एक्टिविटीज़ करवाई गई व गेम्स खिलाई गई। इन एक्टिविटीज के माध्यम से बच्चों को रेड कलर की पहचान करवाई गई। बच्चों का लंच, ड्रेस, चेयर, टेबल, बैलून्स, वाल्स, फ्लोर व कार्टून्स इत्यादि सभी वस्तुओं में रेड कलर का इस्तेमाल किया गया। Celebrated Red Day

 

Celebrated Red Day
Celebrated Red Day

बुक्स के साथ – साथ प्रैक्टिकल टीचिंग का होना भी अत्यंत आवश्यक

स्कूल चेयरपर्सन कुसुम धीमान ने कहा कि बच्चे एक्टिविटीज़ के माध्य्म से जल्दी सीखते हैं एवं याद रख पाते हैं। उनका कहना है कि बुक्स के साथ – साथ प्रैक्टिकल टीचिंग का होना भी अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय समय पर तरह तरह की एक्टिविटीज का आयोजन किया जाता रहता है, ताकि खेल खेल में बच्चे ज्ञानार्जन भी आसानी से कर सके। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय अध्यापिकाओं ज्योति ग्रोवर, नयन नागपाल, शालु गांधी,कमलजीत कौर व अर्चना  बांगा इत्यादि के सहयोग से किया गया। Celebrated Red Day
Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE