जिले में लगातार घट रहे है संक्रमण के मामलें : कैप्टन मनोज कुमार

0
295
rohtak officer
rohtak officer

रोहतक। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि जिले में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति में निरंतर ढलान दर्ज किया जा रहा है। अभी तक कोविड-19 बीमारी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। सभी जिलावासी स्वयं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए निरंतर सतर्क रहे तथा सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें। जिले में कोरोना की पॉजिटीविटी दर कम होकर 5.54 प्रतिशत रह गई है तथा रिकवरी दर 97.74 प्रतिशत हो गई है। आज कोविड-19 के 710 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से केवल 2 सैंपल पॉजिटिव पाये गए, जबकि 168 सैंपल का परिणाम आना शेष है। आज तक के आंकड़ों के अनुसार जिला में अब तक 464030 व्यक्तियों को सर्वेलेंस पर रखा गया, जिनमें संक्रमितों के सम्पर्क में आए व्यक्ति भी शामिल है।

कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि जिला में अब तक कोविड-19 के 4 लाख 65 हजार 514 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 25808 सैंपल पॉजिटिव पाए गए तथा 4 लाख 39 हजार 538 सैंपल नेगेटिव पाये गए। इनमें से उपचार के बाद 25227 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। जिला में वर्तमान मेंं कोविड-19 के 27 एक्टिव मरीज है। इन एक्टिव मरीजों में से 12 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन है, जबकि 15 मरीज घरों में एकांतवास में कोविड-19 का ईलाज ले रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा घरों में एकांतवास में रह रहे मरीजों को मैडिकल किट वितरित की गई है, जिनमें आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण, दवाईयां एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवाई व काढ़ा शामिल है। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि जिला में कोविड संक्रमण ढलान की ओर है तथा जिलावासी भविष्य के लिए सतर्क रहे एवं लापरवाही न बरतें। सभी जिलावासी कोविड उचित व्यवहार को जीवन का हिस्सा बनाएं। वे हमेशा मास्क का प्रयोग करे, 2 गज की सामाजिक दूरी का पालन करें तथा अपने हाथों को बार-बार हैंड सेनेटाइजर या साबुन एवं पानी से साफ करते रहें। अनावश्यक रूप से भीड़ का हिस्सा न बने तथा तंग बाजारों में जाने से बचें। सरकार द्वारा जारी कोविड हिदायतों का स्वैच्छा से पालन करें। यह सभी हिदायतें आमजन के स्वास्थ्य के दृष्टिद्दगत जारी की गई है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अनिलजीत त्रेहान ने बताया कि जिले में महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 335009 डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 21408 डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार फ्रंटलाइन वर्कर को 13416 डोल दी जा चुकी है। इसी प्रकार 18 से 44 आयु वर्ग में 112663 डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 60 आयु वर्ग में 88095 डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 99427 डोज लगाई जा चुकी है।

SHARE