Cases decreased in corona epidemic but death toll is worrying: कोरोना महामारी मेंमामले घटे लेकिन मौतों का आंकड़ा चिंताजनक, चौबीस घंटे में3400 मौतें

0
263

भारत मेंकोरोना वायरस की दूसरी लहर हालांकि अब थोड़ी थमती हुई दिख रही है लेकिन इसकी तीव्रता कम होती नहीं दिख रही है। कोरोना वायरस के हर दिन मिलने वाले संक्रमितों की संख्या में कमी आई है लेकिन कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या मेंकमी नहीं आई है। बीते चौबीस घंटे में91,702 नए कोरोना वायरस के मामले मिले हैं। जबकि इसी अवधि में 3,403 मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस के कारण बीते दिनोंसंक्रमण की संख्या चार लाख से अधिक पहुंच गई थी। लेकिन मौतोंका यह आंकड़ा कम नहीं हुआ है जो चिंताजनक है। हालांकि इस बीच यह भी अच्छी खबर यह है कि देश मेंएक्टिव केसों की संख्या 11,21,671 रह गई है। लगातार चौथे दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख से भी कम रही है। कोरोना संक्रमण को मात देकर 2.77 करोड़लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले एक दिन में ही 1,34,580 लोगों ने कोरोना को मात दी है। यह आंकड़ा नए मिले केसों के डेढ़ गुना के करीब है।

SHARE