Case Registered Against Shivaji Colony SHO शिवाजी कॉलोनी एसएचओ के खिलाफ केस दर्ज, वकीलों का वर्क सस्पैंड खत्म

0
573
Case Registered Against Shivaji Colony SHO

Case Registered Against Shivaji Colony SHO

संजीव कौशिक, रोहतक:

वकीलों और पुलिस के बीच चल रहे विवाद का आज पटाक्षेप हो गया। शिवाजी कॉलोनी पुलिस की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राज सिंह बुधवार के साथ गत दिनों अभद्र व्यवहार करने की शिकायत मिली थी।

Also Read : Captain Amarinder’s Reply Harish Rawat हरीश रावत को कैप्टन अमरिंदर का जवाब- जो बोओगे, वही काटोगे, मनीष तिवारी की चुटकी

पुलिस के अभद्र व्यवहार पर था रोष Case Registered Against Shivaji Colony SHO

जिला बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेंद्र फौगाट ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर और अन्य कर्मियों द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता राज सिंह बुधवार के साथ किए गए अभद्र व्यवहार से वकीलों में काफी रोष व्याप्त था। पुलिस इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बेवजह राज सिंह बुधवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके कारण बार एसोसिएशन रोहतक में कई दिनों से वर्क सस्पैंड रखा गया। पुलिस-प्रशासन के साथ कई दौर की वार्ता के बाद आज पुलिस प्रशासन बैकफुट पर आ गया और वरिष्ठ अधिवक्ता राज सिंह बुधवार के खिलाफ दायर मुकदमा रद्द करते हुए एसएएचओ रमेश कुमार व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हाउस मीटिंग के बाद वकीलों का ऐलान Case Registered Against Shivaji Colony SHO

आज हुई हाउस मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रधान लोकेन्द्र फौगाट ने कहा कि पुलिस के इस कदम को देखते हुए जिला बार एसोसिएशन का वर्क सस्पैंड समाप्त कर दिया गया है। अब अदालत में वकील नियमित रूप से पैरवी कर सकेंगे। इस अवसर पर महासचिव एडवोकेट दीपक हुड्डा, उपप्रधान रोहित सुहाग और सहसचिव तृप्ता शर्मा मौजूद रहे।

Connect With Us:-  Twitter Facebook

SHARE