रेड लाइट जंप कर कार ने लोडिड ऑटो को मारी टक्कर, एक मरा, एक गंभीर

0
594
आज समाज नेटवर्क
चंडीगढ़। ट्रांसपोर्ट चौक पर वीरवार तड़के सुबह 4:30 बजे करीब एक कार और लोडिड ऑटो के बीच की टक्कर में ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। चालक की हालत गंभीर है। हादसा उस वक्त हुआ जब लोडिंग ऑटो सेक्टर 26 मंडी से फल और सब्जियां लोड कर बापूधाम के रास्ते होते हुए ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट क्रॉस कर जीरकपुर जा रहा था। इसी दौरान पीजीआई की तरफ से मध्य मार्ग पर तेज रफ्तार आ रही हुंडई एसेंट कार ने रेड लाइट जंप करते हुए आॅटो को सीधी जबरदस्त टक्कर मार पलटा दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आॅटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आॅटो में सवार चालक और उसके साथी को सेक्टर 16 अस्पताल में पहुंचाया।
जहां डॉक्टरों ने ऑटो में सवार सवार अनीश को मृत घोषित कर दिया। वहीं लोडिंग ऑटो चालक हरीश की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद फरार हुए आरोपी कार चालक की पहचान हिमाचल के सिरमौर जिले के पोंटा साहिब के रहने वाले राजकुमार के रूप में हुई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल आॅटो चालक फिलहाल स्टेटमेंट देने के लिए अनफिट बताया जा रहा है। उसके बयान दर्ज करते साथ ही पुलिस आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटे हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए सेक्टर 26 थाना पुलिस को ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट पर एक हिमाचल नंबर की  हुंडई एसेंट कार और पंजाब नंबर के लोडिंग आॅटो के बीच जबरदस्त टक्कर होने की सूचना मिली थी।
इस जबरदस्त टक्कर में सेक्टर 26 मंडी से फल और सब्जियां लेकर जा रहे हैं लोडिंग ऑटो  चालक समेत साथ बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बापूधाम चौकी पुलिस ने पीसीआर के मदद से दोनों घायलों को अलग-अलग पीसीआर के जरिए सेक्टर 16 अस्पताल पहुंचाया। मामले की पड़ताल के दौरान पता चला कि हादसे के वक्त कार मध्य मार्ग पर पीजीआई की तरफ से आ रही थी। जो कि ट्रांसपोर्ट चौक होते हुए रेलवे लाइट प्वाइंट चौक के रास्ते पिंजौर की ओर जानी थी। जबकि आॅटो चालक सेक्टर 26 स्थित मंडी से सब्जी और फल लोड कर बापूधाम की तरफ से ट्रांसपोर्ट चौक होते हुए जीराकपुर जा रहा था। इसी दौरान आरोपी कार चालक ने  रेड लाइट जंप करते हुए ग्रीन लाइट पर आ रहे  लोडिंग ऑटो  को जबरदस्त टक्कर मार बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए । हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर में गंभीर रूप से घायल आॅटो चालक और उसके साथी को पुलिस ने तुरंत सेक्टर 16 अस्पताल भर्ती कराया।

जहां डॉक्टरों ने आॅटो में सवार अनीश को मृत घोषित कर दिया। वहीं लोडिंग ऑटो चालक हरीश की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद फरार हुए आरोपी कार चालक की पहचान हिमाचल के सिरमौर जिले के पोंटा साहिब के रहने वाले राजकुमार के रूप में हुई है। खबर भेजे जाने तक पुलिस के मुताबिक हादसे में गंभीर रूप से घायल ऑटो  चालक फिलहाल स्टेटमेंट देने के लिए अनफिट है उसके बयान दर्ज करते साथी आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी कार चालक ने रेड लाइट जंप करते हुए ग्रीन लाइट पर चौक क्रॉस कर रहे ऑटो के सीधे लेफ्ट की तरफ जोरदार टक्कर मार उसे पलटा दिया। टक्कर में ऑटो चालक और उसके साथ बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें पुलिस ने तुरंत सेक्टर 16 अस्पताल भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने ऑटो में सवार अनीश को मृत घोषित कर दिया वही लोडिंग ऑटो चालक हरीश की हालत गंभीर बनी हुई है।

SHARE