यमुनानगर निगम हाउस की बैठक में 66 प्रस्ताव पास

0
352
municipal house meeting
municipal house meeting

प्रभजीत सिंह (लक्की) यमुनानगर। नगर निगम हाउस की बैठक वीरवार को मेयर मदन चौहान की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में पूर्व निर्धारित 53 प्रस्तावों में से 52 प्रस्ताव पास किए गए। जबकि एक प्रस्ताव अगामी बैठक के लिए पेंडिंग रखा गया। इसके बाद मेयर की अनुमति से शामिल किए गए 14 प्रस्ताव पर सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया। इनसे शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को हरी झंडी मिली है। मीटिंग में सीवरेज ब्लॉक की समस्या का शिकायत पर जवाब देने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के दोनों एक्सईएन बैठक से गैरमौजूद रहें। जिसपर मेयर मदन चौहान ने सभी पार्षदों की सर्वसम्मति से जन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया। मेयर चौहान ने इस दौरान सभी पार्षदों से उनके क्षेत्र की समस्याएं सुनी। वहीं, इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए गए। हाउस की बैठक में वार्ड नंबर 21 के पार्षद अभिषेक मोदगिल ने क्षेत्र में सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या बताई। इसपर मेयर मदन चौहान ने बैठक में जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अधिकारियों के आने के बारे में पूछा।

जिस पर विभाग के दो एसडीओ उठे, जब उनसे विभाग के यमुनानगर व जगाधरी जोन के एक्सईएन की गैरमौजूदगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत खराब है। इस पर पार्षदों ने कहा कि अधिकारी बहाने बना रहे हैं। इसी दौरान वार्ड नंबर आठ से पार्षद विनोद मरवाह ने भी अपने वार्ड में सीवरेज ब्लॉक की 50 से अधिक समस्याएं बताई। इसके बाद सभी पार्षदों ने बैठक से गैरहाजिर होने पर जन स्वास्थ्य विभाग के दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मेयर मदन चौहान ने पार्षदों की सर्वसम्मति से जन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया। इसके बाद संबंधित एसडीओ को 15 दिन में सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या का समाधान करने का अल्टीमेटम दिया गया। मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, आयुक्त धर्मवीर सिंह, उपनिगम आयुक्त अशोक कुमार, उप? निगम आयुक्त विनोद नेहरा, एसई आनंद स्वरूप, एक्सईएन रवि ओबरॉय, सीनियर अकाउंट आॅफिसर एनके बत्रा, सीपीओ विपिन गुप्ता व सभी पार्षद मौजूद रहे।

– श्मशान घाटों के विकास के लिए सभी पार्षदों को मिलेंगे 25-25 लाख-

हाउस मीटिंग में वार्ड नंबर चार के पार्षद देवेंद्र सिंह द्वारा बुड़िया श्मशान घाट के लोगों के बैठने के लिए शैड व भगवानगढ़ के श्मशान घाट के रास्ते को पक्का करने का प्रस्ताव रखा गया था। जिसपर मेयर मदन चौहान ने इसे जनहित समस्या बताया। उन्होंने सभी वार्डों के श्मशान घाटों के विकास व पक्के रास्तों के लिए 25-25 लाख रुपये देने की घोषणा की। मेयर चौहान ने कहा कि 30 जून 2022 तक सभी श्मशान घाटों का विकास किया जाएगा।

कच्ची छत वाले जरूरतमंदों का होगा सर्वें, दिया जाएगा पीएम आवास योजना का लाभ-

हाउस में बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत हुए आवेदकों की अदायगी जल्द से जल्द करने के प्रस्ताव पर मेयर चौहान ने सभी पार्षदों को अपने वार्ड में कच्ची छत व कच्चे मकान वाले जरूरतमंदों की सूची देने के बारे कहा। साथ ही अधिकारियों को इनका सर्वे करवाने के निर्देश दिए। सर्वे में पाए जाने वाले जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ देने के भी निर्देश दिए।

इन प्रस्तावों पर लगी मौहर:

– वार्ड एक की गौरी शंकर कॉलोनी में जोहड़ का सौंदर्यकरण कर पार्क का निर्माण किया जाएगा।
– वार्ड नंबर तीन के गांव उधमगढ़ में कश्यप चौपाल का निर्माण किया जाएगा।- गांव दड़वा में पांच एकड़ जमीन पर गौशाला का निर्माण किया जाएगा।- कैल डेयरी कॉम्प्लेक्स में अलॉट किए गए प्लाटों पर ब्याज लगाया जाएगा।
– मीट के खोखें, दुकानों व फडियों को मीट मार्केट में शिफ्ट किया जाएगा।- नगर निगम के जगाधरी व यमुनानगर जोन में नाइट स्वीपिंग के लिए 4.98 करोड़ के टेंडर लगाए जाएंगे।
– ठेका प्रथा कर पे रोल पर सफाई कर्मचारियों को रखने के लिए सरकार से स्वीकृति हेतू पत्र लिखा जाएगा।
– कैप्शन चौक से डीएवी डेंटल कॉलेज होते हुए पंचायती गुरुद्वारा तक के रोड का नाम जेएन कपूर रखा जाएगा।
– सफाई कर्मचारियों को सफाई के उपकरण के लिए 150 रुपये प्रति माह दिए जाते है। इसे बढ़ाने के लिए सरकार से मांग की जाएगी।- प्यारा चौक से नेहरू पार्क, मातेश्वरी आहिल्या बाइ होल्कर चौक से कन्हैया साहिब चौक , बिलासपुर रोड, झंडा चौक, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस जगाधरी के सौंदर्यकरण के लिए डेकोरेटिव लाइट लगाई जाएगी।
– अमरूट व जन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा करवाए जाने वाले कार्यों की एनओसी पार्षद से ली जाएगा।- वार्ड तीन के मुखर्जी पार्क में दो गलियों का निर्माण, खेड़ा मंदिर के पास पानी की निकासी के लिए कवर्ड पाइप डाले जाएगा।- वार्ड छह के दुर्गा गार्डन में कम्यूनिटी सेंटर का काम पूरा करवाया जाएगा।- वार्ड आठ के नेहरू पार्क से वर्कशॉप रोड व परशुराम चौक से ज्योती पैलेस तक टाइलों लगवाई जाएगा।- वार्ड 10 की चौधरी कॉलोनी व सौंधी मोहल्ला में कवर्ड नालियों का निर्माण किया जाएगा।- वार्ड 11 व 12 में विभिन्न सड़कों व नालियों का निर्माण और जालियां लगवाई जाएगा।
– वार्ड 14 में सभी बीआर आंबेडकर भवन बनाया जाएगा। – वार्ड 21 में आईटीआई के पास भगवान परशूराम स्वागत द्वार बनवाया जाएगा।- वार्ड 22 में न्यू अप्रुवड कॉलोनियों में दो करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य करवाए जाएगा।

SHARE