Canada में फिर हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, खालिस्तानी आतंकियों पर आरोप

0
255
Canada
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में फिर हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, खालिस्तानी आतंकियों पर आरोप

Aaj Samaj (आज समाज), Canada, टोरंटो: कनाडा में एक बार फिर हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। वारदात ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत की है और खालिस्तान समर्थकों पर इसे अंजाम देने के आरोप लगाए गए हैं। मंदिर के गेट पर कुछ समय पहले मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के पोस्टर चिपकाए गए हैं जिससे साफ है कि खालिस्तान समर्थकों ने ही मंदिर को निशाना बनाया है।

  • आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के पोस्टर चिपकाए

ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत का सबसे पुराना मंदिर

ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सबसे पुराने सरे का लक्ष्मी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। पुराना होने के साथ ही यह सबसे बड़ा हिंदू मंदिर भी है। मंदिर के गेट पर खालिस्तान जनमत संग्रह के पोस्टर लगाकर आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की तस्वीर लगी है। पोस्टर में लिखा गया कि ‘कनाडा 18 जून की हत्या की वारदात में भारत की भूमिका की जांच कर रहा है।

खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख था आतंकी निज्जर

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर, सरे के गुरुनानक सिख गुरुद्वारा साहिब का प्रमुख था। 18 जून की शाम गुरुद्वारा परिसर में ही दो अज्ञात बंदूकधारियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। हरदीप सिंह निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख था।

इस साल ही हिंदू मंदिर पर हमले की तीसरी घटना

बता दें कि कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इस साल ही यह हिंदू मंदिर पर हमले की तीसरी घटना है। इससे पहले 31 जनवरी को कनाडा के ब्रैम्पटन इलाके में एक मशहूर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया था और उस पर भारत विरोधी नारे लिख दिए गए थे। इस पर कनाडा में रहने वाले भारतीय समुदाय ने आपत्ति भी जताई थी। ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने भी इस घटना की निंदा की थी। इसके बाद अप्रैल में कनाडा के ओंटारियों में एक हिंदू मंदिर पर हमला किया गया। इनके आरोप भी खालिस्तान समर्थकों पर लगे थे। कनाडा स्थित भारतीय दूतावास ने भी इसे लेकर आपत्ति जताई थी।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE