Cairns Cup Chess Hampi reached joint lead after defeating Russia’s Kosteniyuk: केर्न्स कप शतरंज रूस की कोस्टेनियुक को हरा हम्पी सयुंक्त बढ़त पर पहुंची

0
288

सेंट लुईस (अमेरिका)। विश्व महिला शतरंज के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में से एक केर्न्स कप इंटरनेशनल के छठे राउंड में जीत दर्ज करते हुए भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी शीर्ष पर पहुँच गयी हैं और मौजूदा विश्व चैम्पियन जु वेंजून के साथ सयुंक्त बढ़त में शामिल हो गयी है। पिछले दो राउंड में हम्पी ने लगातार दो जीत दर्ज करते हुए दो सबसे आगे चल रहे खिलाड़ियों को पीछे किया है। पिछले राउंड में जहां उन्होंने जॉर्जिया की नाना दगनिडजे को पीछे किया तो इस राउंड में उनके सामने थी। रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्जेंड्रा कोस्टिनीयुक। सफेद मोहरों से खेलते हुए कोनेरु ने निमजों इंडियन ओपनिंग में अच्छी शुरुआत की और 18वीं चाल में वजीर के खेल से बाहर जाने के बाद वह थोड़ी बेहतर स्थिति में नजर आ रही थी पर बाद में खेल में सिर्फ 5-5 प्यादे और घोड़े रह गए और मुकाबला लगभग ड्रॉ नजर आ रहा था पर एंडगेम में कोस्टेनियुक गलत चाले चलती चली गयी और हम्पी नें 61 चालों में जीत दर्ज कर ली।
भारत की दूसरी शीर्ष खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली नें विश्व चैम्पियन जु वेंजून से मुकाबला ड्रॉ खेला और उनके खिलाफ अपने अच्छे रिकार्ड को बरकरार रखा। किंग्स इंडियन ओपनिंग में काले मोहरों से खेलते हुए हरिका ने हाथी के एंडगेम में वेंजून को ड्रॉ मानने पर विवश कर दिया।

 

SHARE