करनाल : किसानों की टूटी उम्मीदों को मिला पीएम सम्मान निधि से हौंसला

0
259
pm-kisan-samman-nidhi-yojana
pm-kisan-samman-nidhi-yojana

प्रवीण वालिया, करनाल :
किसानों के लिए प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना मददगार साबित हो रही है। जिन किसानों को खाद और बीज खरीदने के लिए साहूकारों के दर पर जाकर ब्याज पर पैसे लेने पड़ते थे। आज उन किसानों के लिए यह सम्मान निधि बड़ा सहारा बन गई है। इस योजना से करनाल के गांव आराईपुरा के किसानों का भी जीवन अब बदल गया है, इन पैसों से जैसे ही उनकी जरूरतें पूरी होती हैं तो चेहरे पर मुस्कान खिल जाती है। लाभ पाने वाले किसानों का कहना है कि यह निधि छोटे और सीमांत किसानों के लिए बहुत बड़ा सहारा है।
किसान तेग सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा मेरे खाते में आ चुका है। हम जैसे किसानों के लिए यह छोटी धनराशि भी बड़ा सहारा बनी है। हमें बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़े। इस पैसे से खेती के खर्चों में काफी मदद मिली है। किसान सोहन सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा हमें मिल चुका है। मैंने उस पैसे का उपयोग फसल उत्पादन के लिए किया है। सरकार की यह योजना अच्छी है। किसान महेंद्र सिंह और यशपाल ने बताया कि हमे योजना का पैसा पाने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर भी नहीं काटने पड़े और पैसा खाते में आ गया। फसल की पैदावार के लिए खाद और बीज की खरीद में जो खर्च होते है, निधि से मिले पैसे को कृषि कार्य में लगाया है। उन्होंने फसल के पैसे सीधे किसानों के खाते में दिए जाने की योजना को भी एक सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि एक तो इससे उन्हें समय पर पैसा मिल जाता है और दूसरा उनके साथ जो गड़बड़ी होती थी उससे भी मुक्ति मिली है।

SHARE