28,000 रिश्वत लेते प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का इंजीनियर गिरफ्तार Bribe case in Bhiwani

0
387
Bribe Case in Bhiwani
Bribe Case in Bhiwani

आज समाज डिजिटल ,चंडीगढ़

Bribe Case in Bhiwani : हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने भ्रष्टाचार को लेकर दी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए भिवानी जिले में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) को 28,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हिसार जिले के गांव मिर्जापुर के मुकेश ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि एसडीओ मोहित मुदगिल उसकेे खानक, जिला भिवानी स्थित क्रैशर को संचालित करने के लिए सहमति (एनओसी) देने के एवज में 30,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।

पुलिस हिरासत में ले लिया

इसके बाद विजिलेंस ने रेड कर आरोपी अधिकारी को 28,000 रुपये नकद स्वीकार करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत की रकम भी बरामद की, जिसे बाद में पुलिस हिरासत में ले लिया गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस संबंध में आगे की जांच की जा रही है।

Bribe Case in Bhiwani

Read Also :  भारत में यहां है 10 सबसे विशालकाय बजरंगबली की प्रतिमाएं

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE