Brahma Kumaris Model Town Panipat सेवाकेंद्र पर महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन

0
77
Brahma Kumaris Model Town Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Brahma Kumaris Model Town Panipat , पानीपत : ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा मॉडल टाउन स्थित सेवाकेंद्र पर महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पानीपत सब जोन इंचार्ज ब्रह्माकुमारी सरला की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। बतौर मुख्य अतिथि ब्रह्मा कुमारीज की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके संतोष और बीके सासा रशिया से पहुंचे। विदेशी होने के बावजूद भी उन्होंने अपने वक्तव्य को हिंदी में सुनाया। बीके संतोष बहन ने कहा कि भारत के किसी भी कोने में चले जाइये परमात्मा शिव का मंदिर जरूर मिलेगा। आज भी उस गांव या शहर को सूना माना जाता है जहां कोई मंदिर ना हो और उसमे शिव लिंग की प्रतिमा ना हो।
Brahma Kumaris Model Town Panipat

मेडिटेशन सीखने हेतु साप्ताहिक कोर्स करने के लिए प्रेरित किया

इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में राजयोगी बीके भारत भूषण ने कहा कि जैसे शिव के मंदिर में जाकर घंटी बजाकर आते हैं, ऐसे ही अपने घर में भी रोजाना एक घंटा उसका ध्यान करना चाहिए। सारा संसार उस निराकार शिव परमात्मा की संतान है। तो संतान होने के नाते उनके पास जो भी ज्ञान, गुण या शक्तियां हैं उन सब पर हमारा पूरा अधिकार है। बीके बिंदु बहन ने शिव परमात्मा का सत्य परिचय सुनाया और सभी को मेडिटेशन सीखने हेतु साप्ताहिक कोर्स करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में परमात्मा का प्रतीक झंडा भी लहराया गया। पानीपत सब जोन इंचार्ज ब्रह्माकुमारी सरला बहन ने झंडे के नीचे खड़े होकर सभी से प्रतिज्ञा कराई कि हम सदा सभी को सुख देने का कार्य करेंगे, कुछ भी हो जाये किसी को दुख नहीं देंगे, निर्व्यसनी रहेंगे और हमेशा परमात्मा को याद रखेंगे। बीके डॉक्टर बिनी, माउंट आबू ने भी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी और मंच संचालन बीके ज्योति बहन ने किया और बीके सुनीता बहन ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का शब्दों के माध्यम से आभार प्रकट किया।
SHARE