राज चौधरी,पठानकोट:
Bloodstained Corpse In Damtal Market : थाना डमटाल के अंर्तगत आते बाजार संगम होटल के साथ एक व्यक्ति की लाश मिलने से ईलाके में सनसनी फैल गई है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
राहगिरों ने देखी खून से लथपथ लाश (Bloodstained Corpse In Damtal Market)
प्राप्त जानकारी अनुसार दिल्ली जम्मू राष्टरीय राजमार्ग पर स्थित डमटाल में राजमार्ग के किनारे एक खून से लथपथ लाश राहगिरों की ओर से देखी गई। (Latest Pathankot News) जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मृतक की नहीं हो पाई पहचान (Corpse In Damtal Market)
घटना का पता चलते ही स्थानीय पुलिस की ओर से मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने जब मृतक व्यक्ति की पहचान हेतु तलाशी ली तो मृतक की किसी भी जेब में से कोई पहचान पत्र प्राप्त नहीं हो सका, जिससे मृतक की पहचान नहीं हो पाई। डीएसपी नूरपूर सुरिंद्र शर्मा भी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए है।