Blood Donation Camp Organized In Arya College : आर्य कॉलेज में हुआ रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

0
87
Blood Donation Camp Organized In Arya College
  • रक्तदान से दिल के दौरे और स्ट्रोक के खतरे को कम किया जा सकता है : डॉ. जगदीश गुप्ता

Aaj Samaj (आज समाज),Blood Donation Camp Organized In Arya College,पानीपत : बुधवार को आर्य पीजी कॉलेज की एन.एस.एस, एनसीसी, यूथ रेड क्रॉस व रेड क्रॉस ब्लड सेंटर पानीपत, श्री कैलाशी सेवा समिति फाउण्डेशन, अपना पक्ष पत्रिका परिवार, अग्रवाल युवा क्लब,पानीपत और रोटरी क्लब पानीपत रेनबो के संयुक्त तत्वावधान में अपना पक्ष के पूर्व संपादक रहे स्वर्गीय राकेश मित्तल की स्मृति में रक्तदान शिविर के साथ-साथ फ्रि नेत्र जांच व मधुमेह के चैकअप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 55 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि रहे आर्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता व अपना पक्ष पत्रिका की तरफ से आए सदस्यों व स्वर्गीय राकेश मित्तल के परिवार जनों ने स्वर्गीय राकेश मित्तल को श्रद्धांजलि दी।

 

नेत्र जांच शिविर में 110 विद्यार्थियों ने अपनी आँखों की जांच करवाई

डॉ. गुप्ता ने कहा कि कॉलेज की एन.एस.एस, एनसीसी, यूथ रेड क्रॉस व रेड क्रॉस ब्लड सेंटर पानीपत, श्री कैलाशी सेवा समिति फाउण्डेशन,अपना पक्ष पत्रिका परिवार, अग्रवाल युवा क्लब,पानीपत और रोटरी क्लब पानीपत रेनबो के संयुक्त तत्वावधान अपना पक्ष के पत्रिका के संपादक रहे स्वर्गीय राकेश मित्तल की याद में रक्तदान शिविर के साथ-साथ आंखों व मधुमेह के फ्री चैकअप शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. अनुराधा सिंह, मीनल तालस, डॉ. विजय सिंह, प्रो. विवेक गुप्ता व डॉ. मनीषा डुडेजा ने रेड क्रॉस से आए डॉ. पूजा सिंघल व उनकी टीम का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कॉलेज के एन.एस.एस. इकाई की प्रभारी डॉ. मनीषा डुडेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर में स्वयंसेवकों के साथ-साथ कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी बढचढ कर भाग लिया और 55 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया। साथ ही नेत्र जांच शिविर में 110 विद्यार्थियों ने अपनी आँखों की जांच करवाई। इस अवसर पर अपना पक्ष पत्रिका के सदस्य और स्वर्गीय राकेश मित्तल के परिवार के साथ-साथ कॉलेज के शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के सदस्य भी मौजूद रहे।

SHARE