Vibrant Gujarat Global Summit 2024: असंभव को संभव बनाने का विजन रखते हैं प्रधानमंत्री मोदी

0
142
Vibrant Gujarat Global Summit 2024
कार्यक्रम को संबोधित करते रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी। 

Aaj Samaj (आज समाज), Vibrant Gujarat Global Summit 2024, गांधीनगर। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असंभव को भी संभव बना देते हैं। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में उन्होंने यह बात कही है। आरआईएल चेयरमैन ने कहा कि दुनिया में कोई भी ऐसा सम्मेलन नहीं है जो वाइब्रेंट गुजरात की बराबरी कर सके। बीते 20 साल से यह सम्मेलन सफलतापूर्वक चल रहा है।

मुझे अपने गुजराती होने पर गर्व : मुकेश अंबानी

उन्होंने कहा, हम लगातार भारत में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निवेश कर रहे हैं। मुकेश अंबानी ने कहा, मुझे अपने गुजराती होने पर गर्व है। मैं गेटवे आफ इंडिया के शहर से आता हूं और अब यह गेटवे आॅफ मॉर्डन इंडिया बन गया है। उन्होंने कहा, विदेशी जब भी न्यू इंडिया के बारे में सोचते हैं तो वे उनके जेहन में सबसे पहले न्यू गुजरात आता हैञ। यह बदलाव आखिर कैसे हुआ? हमारे लीडर (पीएम मोदी) की वजह से।

मोदी भारतीय इतिहास के सबसे सफल प्रधानमंत्री

पीएम मोदी भारतीय इतिहास के सबसे सफल प्रधानमंत्री हैं। वह आज हमारे समय के दुनिया के सबसे महानतम नेताओं में शामिल हैं। सम्मेलन में मौजूद लोगों से मुकेश ने कहा, मेरे एक दोस्त ने पूछा-आखिर मोदी है तो मुमकिन है स्लोगन का मतलब क्या है? तो, मैंने कहा कि इसका मतलब है कि हमारे प्रधानमंत्री असंभव को भी संभव बनाने का विजन रखते हैं। उन्होंने कहा, मेरा दोस्त भी मुझसे सहमत हुआ और बोला, मोदी है तो मुमकिन है। आरआईएल चेयरमैन ने कहा, जब मोदी जी बोलते हैं तो लोग न केवल उन्हें सुनते हैं, बल्कि फॉलो भी करते हैं।

गुजरात में 10 वर्ष में किया 4 लाख करोड़ का निवेश

मुकेश अंबानी ने अपने बचपन का संस्मरण बताते हुए कहा, मेरे पिता धीरूभाई अंबानी कहते थे कि गुजरात हमारी मातृभूमि है और यह हमेशा हमारी कर्मभूमि रहेगी। इसलिए मैं कहता हूं कि रिलायंस एक गुजराती कंपनी थी, है और रहेगी। बीते 10 साल में हमने यहां पर करीब 4 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है।

पीएम के ओलंपिक कराने के वादे के लिए हम तैयार

पीएम मोदीजी ने 2036 में भारत में ओलंपिक कराने के लिए आवेदन किया है। इस दिशा में रिलायंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज तमाम सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेंगे और भारत ओलंपिक जैसे आयोजन के लिए भी पूरी तरह तैयार है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE