बिलासपुर: उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी के लिए बैठक

0
347
SDM Surendrapal held a meeting of the officers and employees of the sub-division
SDM Surendrapal held a meeting of the officers and employees of the sub-division

आज समाज डिजिटल, बिलासपुर:

स्वतंत्रता दिवस समारोह को गरिमा पूर्ण ढंग से मानने के लिए राजीव गांधी सेवा सदन खंड कार्यलय बिलासपुर में मंगलवार को एस.डी.एम सुरेंद्रपाल ने उपमंडल के अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि यह हमारा राष्ट्रीय पर्व बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए जिस विभाग की जो डयूटी प्रशासन द्वारा सौंपी गई है उसे निष्ठा व लग्न के साथ करें ताकि यह समारोह गत वर्षो से भी ओर बेहतर आयोजित किया जा सके। एस.डी.एम सुरेंद्रपाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर के प्रांगण में मनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को विशेष तौर पर कहा कि जो कार्य उन्हें सौंपा गया है उसकी पहले से ही तैयारी करें। उन्होंने कहा कि यह पर्व देश की गरिमा से जुड़ा हुआ है और यह प्रशासन का कार्यक्रम नहीं है अपितु सभी लोगों का कार्यक्रम है। इसलिए इसमें सभी शामिल होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए और शहीदों की कुर्बानियों को यादकर उन्हें नमन करें। उन्होंने कहा कोविड-19 माहमारी में जिन अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सराहनीय कार्य किये गए उन कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को आदेश दिए कि 13 अगस्त 2021 से पहले नामों की लिस्ट उपमंडल कार्यालय बिलासपुर में  भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि चयन कमेटी द्वारा सूची का अध्ययन कर अंतिम निर्णय लिया जा सके। उन्होंने कहा कि फूल ड्रेस में फाईनल रिहर्सल 13 अगस्त को की जाएगी।

उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए तहसीलदार बिलासपुर व बी.डी.पी.ओ बिलासपुर को ओवर आल इन्चार्ज बनाया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में  ध्वजारोहण व राष्ट्रीय गान, मार्च पास्ट सलामी, शारीरिक व्यायाम व पुरस्कार वितरण किया जाएगा। एस.डी.एम सुरेंद्रपाल ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान साफ-सफाई, पीने के पानी, अस्थाई शोचायलों का निर्माण, सजावट तथा अन्य कार्यक्रम से जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दूओं पर भी सम्बन्धित अधिकारियों से चर्चा की और इस दिशा में विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार बिलासपुर चेतना चौधरी, नायब तहसीलदार प्रतापनगर तुलसी दास, नायब तहसीलदार साढौरा भारत भूषण, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी छछरौली जोगेश कुमार, खंड विकास व पंचायत अधिकारी बिलासपुर बलराम गुप्ता, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के एस.डी.ओ जाफर इकबाल, पी.डब्ल्यू.डी विभाग के एस.डी.ओ सुनील कुमार, एस.एम.ओ बिलासपुर डा.शमा परवीन, एस.एच.ओ बिलासपुर बलबीर सिंह,मार्किट कमेटी सचिव संतकुमार,  बिजली निगम एस.डी.ओ रामकुमार, वन विभाग से दिनेश कुमार, कृषि विभाग से हरिंदर सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

SHARE