Bike Thief Caught ब्रास मार्केट से मोटरसाइकिल चुराता बाइक चोर दबोचा

0
374
Bike Thief Caught
आज समाज डिजिटल,रेवाड़ी:
Bike Thief Caught: सेक्टर-3 चौकी पुलिस ने ब्रास मार्केट से मोटरसाइकिल चोरी करके ले जा रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रेवाड़ी के अलग-अलग स्थानों से 8 मोटरसाइकिल चोरी की वारदात स्वीकार की हैं। आरोपी से चोरी की 7 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। आरोपी की पहचान गांव टांकड़ी निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है।

गार्ड ने आरोपी को पकड़कर मचाया शोर

जांचकर्ता ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ के गांव मालड़ा सराय निवासी जितेंद्र कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि वह ब्रास मार्केट स्थित संस्थान में नौकरी करता है। प्रतिदिन की तरह उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल शोरूम के सामने खड़ी की थी। दोपहर को शोरूम के दो गार्डों ने एक युवक को उसकी मोटरसाइकिल को दूसरी चाबी लगाकर ले जाते हुए देखा। जैसे ही आरोपी मोटरसाइकिल लेकर चलने लगे तो गार्ड ने उसे पकडक़र शोर मचा दिया। आरोपी को मौके पर ही पकडक़र पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंचकर हिरासत में लिया आरोपी 

सेक्टर-3 चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान गांव टांकड़ी निवासी अजय कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आरोपी अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह काफी समय से मोटरसाइकिल चोरी के इस काम में लगा हुआ है। प्रारंभिक पूछताछ में ब्रास मार्केट से चोरी की गई मोटरसाइकिल के अलावा 8 अन्य स्थानों से भी मोटरसाइकिल व स्कूटी चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।

शहरी क्षेत्र से चोरी की गई 7 मोटरसाइकिल तथा एक स्कूटी की बरामद

जांचकर्ता ने बताया कि आरोपी द्वारा की गई पूछताछ के बाद उससे माह नवंबर 2021 में मॉडल टाउन में डायग्नोस्टिक सेंटर, नवंबर माह में ही बाल भवन स्थित कमला नर्सिंग होम, दिसंबर में ब्रास मार्केट, मार्च 2022 में सचिवालय से चोरी की गई स्कूटी, फरवरी 2022 में ब्रास मार्केट से चोरी की गई मोटरसाइकिल, अगस्त 2021 में गढ़ी बोलनी रोड स्थित दीनदयाल पैलेस, मार्च 2022 में डा. गोयल के अस्पताल के बाहर तथा 4 अप्रैल को ब्रास मार्केट से चुराई गई 7 मोटरसाइकिल तथा एक स्कूटी को बरामद कर लिया।
वहीं इसी मार्च में मॉडल टाउन स्थित शिव चौक से चुराई गई मोटरसाइकिल को आरोपी ने महेंद्रगढ़ जिला में छिपाया हुआ है। जिसको अभी बरामद किया जाना है। आरोपी से अभी और भी चोरी की वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है। आरोपी को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया है।
SHARE