Bihar Crime News: बिहार के बेगूसराय में शराब तस्करों ने की दारोगा की हत्या

0
177
Bihar Crime News
आल्टो कार की टक्कर में घायल होमगार्ड जवान बालेश्वर यादव।

Aaj Samaj (आज समाज), Bihar Crime News, पटना: बिहार में शराब तस्करों ने दारोगा खामस चौधरी की हत्या कर दी है। होमगार्ड जवान बालेश्वर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वारदात बेगूसराय में मंगलवार रात को हुई। सूचना मिलते ही बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। आरोपी तस्करों की तलाश के लिए सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया है।

  • आल्टो से ले जाई जा रही थी शराब की खेप
  • रोकने पर पुलिस की टीम को मारी टक्कर

सूचना पर खामस चौधरी के नेतृत्व में भेजी गई थी टीम

पुलिस सूत्रों के अनुसार, नावकोठी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एक आल्टो कार से कोई व्यक्ति शराब की खेप ले जा रहा है। इस आधार पर कार्रवाई के लिए बीती रात दारोगा खामस चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम भेजी गई। करीब 12:30 बजे पुलिस की गाड़ी को छतौना बुढ़ी गंडक नदी पुल के पास लगाकर खामस चौधरी अपनी टीम के साथ वाहनों की जांच करने लगे।

टक्कर मारते हुए तस्कर मौके से फरार

जांच के दौरान बीच सामने से एक आल्टो कार आई और पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन तभी शराब तस्कर ने कार की स्पीड बढ़ा दी और दारोगा व होमगार्ड जवान को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गए। खामस चौधरी को सिर में चोट लग गई जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। होम गार्ड जवान की हालत गंभीर है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आल्टो गाड़ी के मालिक को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है और एसडीपीओ बखरी के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम बना दी गई है।

घायल होमगार्ड जवान का बयान

घायल बालेश्वर यादव ने कहा कि देर रात करीब 12 बजे दारोगा खामस चौधरी समेत चार लोग छतौना बूढ़ी गंडक नदी पुल पर ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार पीछे से आकर मुझे और साहब को टक्कर मार दी। इसमें साहब की मौत हो गई।

मृतक दारोगा के बेटे गौरव ने यह कहा

मृतक दारोगा खमास के बेटे गौरव ने बताया कि हम लोग मधुबनी के रहने वाले हैं। बुधवार अहले सुबह उन्हें फोन कर बताया गया कि पिता की तबीयत खराब हो गई है। यहां आने पर पता चला कि उनकी मौत हो गई है। गौरव ने बताया कि हम लोग चार भाई-बहन हैं।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE