Bigg Boss 19 धमाका! ये 6 चेहरे हो सकते हैं घर के पक्के कंटेस्टेंट, देखें लिस्ट

0
97
Bigg Boss 19 धमाका! ये 6 चेहरे हो सकते हैं घर के पक्के कंटेस्टेंट, देखें लिस्ट

आज समाज, नई दिल्ली: Bigg Boss 19 : सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस बार शो की शुरुआत से पहले ही जबरदस्त बज़ बन चुका है। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि कुछ कंटेस्टेंट्स लगभग फाइनल हो चुके हैं और फैंस को अब सिर्फ ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतज़ार है।

ये हैं 6 नाम सामने आए

6 नाम सामने आए हैं, जो बिग बॉस 19 के लगभग फाइनल कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं। देखिए पूरी लिस्ट:

हुनर हाली

टेलीविजन की जानी-पहचानी एक्ट्रेस, जिन्होंने कई शोज़ में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बनाई।

अपूर्वा मुखीजा उर्फ Rebel Kid

सोशल मीडिया सेंसेशन, जिनकी बिंदास पर्सनालिटी उन्हें परफेक्ट BB मटेरियल बनाती है।

फैसल शेख (Mr. Faisu)

इंस्टाग्राम और टिकटॉक स्टार, पहले भी खतरों के खिलाड़ी में नज़र आ चुके हैं।

धनश्री वर्मा

मशहूर डांसर और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी, जिनकी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है।

भाविका शर्मा 

टीवी शो “मड्डम सर” फेम एक्ट्रेस, जो अपनी क्यूटनेस और स्ट्रॉन्ग स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जानी जाती हैं।

श्रीराम चंद्र 

इंडियन आइडल विनर और प्लेबैक सिंगर, जो अपनी गायकी और चार्म से शो में जान डाल सकते हैं।

100 प्रतिशत कन्फर्मेशन अभी बाकी 

हालांकि, इन नामों को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। इंस्टा पोस्ट में भी यह लिखा गया है कि ये नाम “Almost Final” हैं — मतलब बातचीत अंतिम स्टेज में है, लेकिन अभी मेकर्स की तरफ से हरी झंडी नहीं मिली।

बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स को लेकर सुपर एक्साइटेड

इस पोस्ट पर कमेंट्स की झड़ी लग चुकी है। एक यूजर ने लिखा, “ये तो सभी कंफर्म लग रहे हैं!” वहीं एक और ने पूछा, “क्या धीरज धूपर नहीं आएंगे?” किसी ने कहा, “मजा आ जाएगा इस सीजन में!” साफ है कि लोग बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं।

अगस्त में हो सकता है प्रीमियर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस 19 का प्रीमियर अगस्त के पहले हफ्ते में हो सकता है। खबरें हैं कि इस बार शो पांच महीने लंबा चलेगा और कुछ नया तड़का देखने को मिलेगा।