Bhutan King gave tribute to Sushma Swaraj: भूटान नरेश ने सुषमा स्वराज की याद में जलाए 1000 दिए

0
301

एजेंसी,थिम्पू। भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की स्मृति में भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने यहां स्थित एक मठ में विशेष प्रार्थना की और घी के 1000 दीपक जलाए। सुषमा का निधन इस सप्ताह के शुरूआत में नई दिल्ली में हो गया था। भूटान नरेश के आदेश पर गुरुवार को सिम्टोखा जोंग में विशेष प्रार्थना की गई। नरेश ने दिवंगत मंत्री के परिवार और भारत सरकार को भी शोक संदेश भेजे। एक शोक संदेश में प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने कहा, ह्लसुषमा स्वराज का निधन न केवल भारतीय जनता पाटीर् के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए भी बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा, ह्लवह भूटान की बहुत अच्छी दोस्त थीं, जिन्होंने भूटान-भारत संबंधों को बढ़ाने में अथक प्रयास किया। साल 2014 से 2019 तक भारत की विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज ने भूटान से मिलकर काम किया। इस दौरान उन्होंने भूटान की दोस्त बनकर कार्य किए और दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने के लिए काफी योगदान दिया।

SHARE