भिवानी : स्वतंत्रता दिवस समारोह में तीन वर्षीय बच्चें ने फहराया तिरंगा झंडा

0
614
gagandeep
gagandeep
पंकज सोनी, भिवानी :
संत कबीर देव शिक्षा जागृति समिति द्वारा स्थानीय बावड़ी गेट स्थित शिव धर्मशाला में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान तीन वर्षीय गगनदीप ने तिरंगा झंडा फहराया। इस मौके पर संत कबीर देव शिक्षा जागृति समिति के प्रधान भगवानदास कालिया ने कहा कि यह दिवस हम सभी देशवासियों में स्वाभिमान व देशभक्ति की भावना को उत्पन्न व विकसित करता है। उन्होंने भारत के वीर शहीदों, स्वतन्त्रता सेनानियों, महान देशभक्तों को नमन करते हुए कहा कि वीर सपूतों के संघर्ष की बदौलत ही भारत देश गुलामी की बेडिय़ों से मुक्त हुआ तथा इनके आर्दशों व पद-चिन्हों पर चल कर ही हम भारत को विश्व शक्ति बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम मातृभूमि, मातृभाषा तथा मां का ऋण नहीं उतार सकते।

भगवानदास ने कहा कि तिरंगा हमारी स्वतंत्रता, स्वाभिमान और संघर्ष का प्रतीक है। इसके लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने असहनीय यातनाएं झेली। भारत को आजाद करवाने के लिए इस देश के असंख्य वीरों ने अपना बलिदान दिया है। हमें उनकी कुबार्नी को व्यर्थ नहीं जाने देना है। उन्होंने कहा कि आज शिव धर्मशाला में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में तीन वर्षीय बच्चें ने तिरंगा झंडा फहराया है, इसका उद्देश्य देश के भविष्य के मन में में स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान पैदा करना है। इस अवसर पर अनिल डाबला, अनिल पेंटर, सुरेंद्र इंदौरा, आजाद डाबला, मुकेश बाजेवाला, बाबूलाल बाजेवाला, ईश्वर बाजेवाला, मुकेश बाजेवाला, तेजपाल सोलंकी बाजेवाला, रामभगत गढ़वाल, रामकिशन डाबला साईकिलवाला, प्रिंस बामणिया, गुलाब सोलंकी सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।

SHARE