भिवानी: बहाली की मांग को लेकर 408वें दिन भी जारी रहा बर्खास्त पीटीआई का धरना

0
336
PTI
PTI
पंकज सोनी, भिवानी:

बहाली की मांग को लेकर जारी बर्खास्त पीटीआई का धरना वीरवार को 408वे दिन भी जारी रहा। इस दौरान धरनारत्त पीटीआई ने कहा कि बहाली की मांग को लेकर उनका धरना पिछले सवा वर्ष से जारी है, इस दौरान प्रदेश सरकार ने उनके साथ सिर्फ आंख-मिचौली का खेल खेलकर उनकी मांगों को अनदेखा किया हैं। वीरवार को धरने का संचालन उदयभान पीटीआई ने की। इस मौके पर धरने को संबोधित करते हुए हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान मा. महेंद्र सिंह श्योराण ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने झूठे-प्रचार-प्रसार पर अथाह पैसा बर्बाद किया है, लेकिन स्कूली स्तर के खिलाडिय़ों को तैयार करने वाले पीटीआई की तरफ बेरूखी का रवैया अपनाते हुए उन्हे स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया, जो कि सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि पिछले 408 दिनों से धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई आर्थिक तंगी के चलते मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रहे हैं, लेकिन अब भी प्रदेश सरकार चुप्पी साधे हुए है।

उन्होंने कहा कि बिना किसी गलती के 1983 पीटीआई को नौकरी से हटाकर प्रदेश सरकार ने उनके परिवारों भूखा मारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बर्खास्त पीटीआई के इतने लंबे संघर्ष के बाद अब भी प्रदेश बर्खास्त पीटीआई के साथ आंख मिचौली का खेल खेलकर उन्हे बरगलाने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वे अपनी बहाली को लेकर मुख्यमंत्री खून से पत्र लिखने के अलावा प्रदेश के हर, मंत्री, विधायक, सांसद का दरदवाजा खटखटा चुके है, लेकिन उनके हाथ सिर्फ निराशा ही लगी हैं। उन्होंने कहा कि चार अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रदेश सरकार उनकी बर्खास्त पीटीआई की तरफ से पैरवी कर उनकी बहाली का रास्ता साफ करें, नहीं तो हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ द्वारा ेबर्खास्त पीटीआई के साथ मिलकर प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। वीरवार को क्रमिक अनशन पर नीतू रानी, कर्मजीत, अमित कुमार, सुनील जांगड़ा रहे। इस अवसर पर राज्य संयोजक राजेश ढ़ांड़ा, मा. हरीश गोच्छी, दिलबाग जांगड़ा, जिला महासचि विनोद पिंकू, राजेश सभ्रवाल, चंद्रभान मुंढ़ाड़ा, जरनैल सिंह पीटीआई, विनोद सांगा, मदनलाल सरोहा, सतीश यादव, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, सुरेंद्र घुसकानी, सुरेंद्र खरक, राजपाल यादव, अनिल तंवार, बलजीत तालु सहित अनेक पीटीआई मौजूद रहे।

SHARE