भिवानी : कोरोना महामारी से आमजन की समझ में आया है पेड़ों का महत्व : जेपी दलाल

0
213
Plantation of saplings in Government College premises
Plantation of saplings in Government College premises

आज समाज डिजिटल, भिवानी :

कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी से आमजन को पेड़ों का महत्व समझ में आया है। उन्होंने कहा कि आक्सीजन के बिना जीवन संभव नहीं और आक्सीजन का एक मात्र माध्यम पेड़ हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। कृषि मंत्री दलाल रविवार को प्रदेश स्तरीय वन महोत्सव के अवसर चौ. बंसीलाल विश्वविद्याल द्वारा स्थानीय नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण करने के पश्वात अपना संदेश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जैसे कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी, उसके साथ ही आक्सीजन की डिमांड भी बढ़ी, जिससे समझ में आया है कि आक्सीजन हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अब हर इंसान समझ गया है कि सांस लेने के लिए शुद्ध आक्सीजन चाहिए और वह पेड़ों से ही मिलती है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए हमें प्रकृति की गोद में रहना होगा। पर्यावरण जितना शुद्ध होगा, उतनी ही ताजा हवा में हमें सांस लेने के मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इंसान अपनी भौतिक वस्तुओं की पूर्ति के लिए पेड़ों की कटाई तो करता है लेकिन उतनी संख्या में पौधे लगाए नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंसान को जीवन में कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। पौधा लगाने के साथ-साथ उसकी रक्षा करनी भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के लिए विशेषकर युवा पीढ़ी को आगे आना चाहिए। उन्होंंने कहा कि युवाओं के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं व धार्मिक संगठनों को भी पौधारोपण अभियान में आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तरीय वन महोत्सव पर प्रदेशभर में लाखों पौधे लगाए जा रहे हैं, जिससे पर्यावरण हरा-भरा होगा। इस दौरान उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य, एसडीएम संदीप अग्रवाल, चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो. आरके मित्तल, डीएफओ विपिन कुमार, भाजपा जिला प्रधान शंकर धूपड़, पूर्व विधायक शशि रंजन परमार, हरियाणा युवा आयोग के चेयरमैन मुकेश गौड़, जिला महामंत्री हर्षवर्धन मान व बृजपाल चौहान, कालेज प्राचार्य डा. दिनेश गाबा, उप प्राचार्य डा. विनोद प्रधान, प्रो. महेंद्र शर्मा, डा. सुरेश धायल, डा. जगबीर मान, प्रो. राजकुमार शर्मा, डा. पंकज शर्मा, डा. कुलवीर सिंह, डा. कपिल शर्मा, शालिनी सिंघल, एनएसएस से डा. मदन सिंह व प्रो. मनोज कुमार, सुदेश कुमार सहित कालेज स्टाफ के अनेक सदस्य मौजूद रहे। 

SHARE