भिवानी : पूर्व मंत्री रामभजन अग्रवाल की प्रतिमा का अनावरण किया

0
770
Floral garland is offered on the newly built statue on the death anniversary
Floral garland is offered on the newly built statue on the death anniversary

पंकज सोनी, भिवानी :

स्थानीय हांसी गेट स्थित श्रीरामकुंज सत्संग धाम में विश्व हिंदू परिषद के अंतरर्राष्ट्रीय संरक्षक दिनेश के सानिध्य में पूर्व मंत्री स्व. रामभजन अग्रवाल की 9वीं पुण्यतिथि पर नव निर्मित प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित की। इस अवसर पर संरक्षक दिनेश ने बताया कि स्व. बाबू रामभजन अग्रवाल सच्चे रामभगत थे। वे श्री राम के आदर्शों पर चलते हुए समाज, राष्ट्र सेवा में अपना सर्वस्व समर्पित किया। आज भी इनके द्वारा संचालित ट्रस्ट के माध्यम से छात्रों में चरित्रवान, संस्कारवान बनाने के लिए मानस प्रतियोगिता का आयोजन, हवन, सुंदर काण्ड का पाठ किया जाता है तथा पुस्तक वितरण, वस्त्र वितरण, जल वितरण, योग, प्रणायाम, जनकल्याणकारियों का आयोजन संयोजन किया जाता है। इस अवसर पर डा. मुरलिधर शास्त्री ने स्व. बाबू जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। यज्ञ-हवन वैदिक मंत्रोचारण के साथ संपन्न हुआ। भारत संस्कृत परिषद के अध्यक्ष सत्यव, हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डा. दिनेश  शास्त्री, नंदकिशोर अग्रवाल, सुर्यांश अग्रवाल, सोमया अग्रवाल, पीडी अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, संजय अग्रवाल, उज्जवल अग्रवाल, आयुषी अग्रवाल, नरेन्द्र अग्रवाल, सत्यबहादुर पाण्डेय, अनूप चौहान, अशोक शास्त्री, बृजमोहन शास्त्री, अमीश, पुनम चंद, कांतिलाल, डा. अनिल गौड़, रामप्रसाद राठौर समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

SHARE