Bhiwani News : युवा जागृति एवं एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट ने शुरू की 101 दिवसीय परिक्रमा

0
75
Bhiwani News : युवा जागृति एवं एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट ने शुरू की 101 दिवसीय परिक्रमा
महर्षि कश्यप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत करते महंत चरणदास महाराज साथ में श्रद्धालुगण।
  • धार्मिक एवं सामाजिक संदेश के साथ रोजाना सवा घंटे निकाली जाएगी परिक्रमा : चरणदास महाराज

(Bhiwani News) भिवानी। हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम एवं युवा जागृति एवं एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा रविवार से 101 दिवसीय धार्मिक व सामाजिक परिक्रमा का आगाज किया गया। यह जानकारी देते हुए पुजारी ध्यानदास महाराज ने बताया क यह परिक्रमा स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर से बालयोगी महंत चरणदास महाराज के नेतृत्व में शुरू हुई, जो कि शहर के रोहतक गेट, महम गेट, दादरी गेट, तिगड़ाना गेट, हांसी गेट, रेल दरवाजा, दिनोद गेट, देवसर गेट, हलवास गेट, पतराम गेट, हनुमान गेट, बेरी गेट, बावड़ी गेट आदि 12 दरवाजों व राह में आने वाले विभिन्न मंदिरों को प्रणाम करते हुए वापिस हनुमान जोहड़ी मंदिर में ही संपन्न होगी।

भगवान श्रीकृष्ण जलवा महोत्सव 3 सितंबर तक लगातार 101 दिनों तक जारी रहेगी

बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने बताया कि यह परिक्रमा रविवार को महर्षि कश्यप जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पण से शुरू होकर भगवान श्रीकृष्ण जलवा महोत्सव 3 सितंबर तक लगातार 101 दिनों तक जारी रहेगी। जो कि रोजाना प्रात: सवा 5 बजे से हनुमान जोहड़ी मंदिर से रवाना होगी तथा छोटी काशी भिवानी की परिक्रमा पूरी करते हुए साढ़े 6 बजे मंदिर में ही संपन्न होगी।

उन्होंने बताया कि परिक्रमा के दौरान प्रतिदिन यज्ञ, योग, सत्संग, पूजा एवं प्रार्थना कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस परिक्रमा का उद्देश्य लोगों को सनातन संस्कृति से जोड़ने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक मुद्दों बारे भी जागरूक करेगी।

महंत चरणदास महाराज ने कहा कि भिवानी को छोटी काशी के नाम से जाना जाता है तथा इस प्रकार की यात्रा ना केवल भक्ति का माध्यम साबित होती है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने का भी जरिया है। उन्होंने कहा कि बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी इसमें भाग लेकर सनातन धर्म की परंपराओं को सहेजते हैं।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : भिवानी के घंटाघर पर रेडीमेड गारमेंट्स दुकान में लगी आग, करीब 15 लाख रुपये का हुआ नुकसान