Bhiwani News : श्रीमद् भागवत कथा का यह भवन के साथ समापन

0
114
Shrimad Bhagwat Katha concludes with this building
श्रीमद् भागवत कथा के समापन समारोह पर आयोजित यज्ञ और हवन।

(Bhiwani News) भिवानी। नई अनाज मंडी स्थित जनसेवा सदन में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य समापन हुआ। इस आयोजन में कथा वाचन का प्रमुख कार्य कथा वाचक सौमित्र दास महाराज ने किया, जिन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और उपदेशों को अत्यंत सरल और मनमोहक शैली में प्रस्तुत किया। कथा का उद्देश्य भक्तों को धर्म, भक्ति और आध्यात्मिक मार्ग पर चलने की प्रेरणा देना था।

समापन समारोह में यज्ञ और हवन का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से जोगी वाला शिव मंदिर धाम के महंत वेदनाथ महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। महंत जी ने यज्ञ और हवन की विधियों की पूर्णता और धार्मिक महत्व को विस्तार से समझाया। यज्ञ के दौरान अग्नि में आहुतियाँ दी गईं और मंत्रों के उच्चारण से वातावरण को शुद्ध किया गया।

इस धार्मिक अनुष्ठान के बाद प्रसाद वितरण किया गया, जिससे भक्तों में एक आध्यात्मिक उन्नति और सुकून का अनुभव हुआ। कथा के समापन ने सभी उपस्थित भक्तों को भगवान की कृपा और जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति का आशीर्वाद दिया गया। इस अवसर कपिल नाथ, गोपाल नाथ, कथा व्यास सौमित्र दास,कथा वाचक मुस्कान रानी सतिया, समाजसेवी सुरेंद्र लोहिया,बाल गायिका जैस्वी गोयल, अमित गोयल, सचिन गोयल, कथा आयोजक जयभगवान,अमित गोयल, नरेश अग्रवाल, नरेश भुरू प्रधान, रमा रानी, राजेश कुमार, सुनील, नन्द लाल, नत्थू केडिया, सुंदर लाल, पवन रानी सतिया, मनीषा देवी,सुषमा रानी सतिया, उमा देवी, समाजसेवी अशोक भारद्वाज व सिंघल परिवार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Jind News : किराये के मकान में रह रही महिला की हत्या