(Bhiwani News) लोहारू। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार दोपहर बाद लोहारू और आस पास के क्षेत्र में हल्की बरसात हुई। बरसात से मौसम सुहावना हो गया वहीं कपास की अगेती फसल के लिए बरसात फायदेमंद साबित होने वाली है। बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। क्षेत्र में करीब 2 से 5 एमएम बरसात हुई है।
कृषि विशेषज्ञों की मानें तो हल्की बरसात से कपास की फसल के लिए एक मिश्रित प्रभाव हो सकता है। एक तरफ, बरसात से कपास की फसल को एक पानी मिलेगा जो कपास के पौधे की वृद्धि और विकास के लिए महत्वपूर्ण है। ध्यान रहे गत सप्ताह में तापमान के अधिक होने से कपास की ऊपर की पत्तियां जलने लग गई थी जो किसानों के लिए चिंता बनी हुई थी परंतु बुधवार की हल्की बरसात ने कपास की फसल को संजीवनी देने का काम किया है।
मई माह के प्रथम सप्ताह तक करीब 9600 एकड़ में बुआई हुई
कृषि अधिकारी डॉ. विनोद सांगवान ने बताया कि विगत वर्ष लोहारू क्षेत्र में करीब 40 हजार एकड़ में कपास की बुआई हुई थी। इस बार मई माह के प्रथम सप्ताह तक करीब 9600 एकड़ में बुआई हुई है जो विगत वर्ष की तुलना में करीब साढ़े तीन हजार एकड़ कम है। इस प्रकार इस बार कपास की बुआई का क्षेत्र विगत वर्ष की तुलना में कम ही रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने अगेती कपास की बुवाई की है निश्चित रूप से यह बरसात फायदेमंद साबित होगी। किसान मनोज शर्मा, सुमेर सिंह, राजेश कुमार, धपनत, राजकुमार, संदीप, बहादुर शर्मा, दिनेश, हनुमान आदि ने बताया कि बुधवार की बरसात अगेती कपास के लिए फायदेमंद है वहीं अब कपास की बुवाई करने के लिए मौसम अनुकूल हो गया है।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : नहरी पानी की सप्लाई शुरू होने के बाद से बनी है समस्या, जांच के लिए भेजे 16 में से 12 सैंपल फेल