भिवानी : नंदिनी ने 98.8 प्रतिशत अंक लेकर बनाया नया कीर्तिमान

0
305
result
result
पंकज सोनी, भिवानी :
सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित बारहवीं कक्षा के परीक्षा-परिणाम मे जी लिट्रा वैली स्कूल के विद्यार्थियों का परिणाम 100 प्रतिशत तथा उत्कृष्ट रहा। वाणिज्य संकाय की नंदिनी 98.8 प्रतिशत लेकर प्रथम तथा समिति 98.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय मे द्वितीय रहीं। रितिका ने 96 प्रतिशत अंक लेकर कला संकाय में टाप किया। विज्ञान संकाय में दामिनी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाप किया। इसके अतिरिक्त सारा ने 97 प्रतिशत, दीपिका ने 95.2 प्रतिशत, आर्ची ने 94.8 प्रतिशत, पलक ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 112 में से कुल 22 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर इतिहास रचा। इस शानदार परिणाम पर उक्त सभी बच्चों की उपलब्धि पर ट्रस्ट एवं स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं विधायक घनश्यामदास सर्राफ, उपाध्यक्ष एसएन मित्तल , ट्रस्टी अमन गर्ग, प्रशाशक एस के हलवासिया, प्राचार्य अलका माथुर तथा सभी अध्यापकगण ने सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी।