भिवानी : प्रकृति को हरा-भरा बनाया जाए तो नहीं होगी आक्सीजन की कमी : गर्ग

0
323
Focus on Environment
Focus on Environment
पंकज सोनी, भिवानी :
युवा जागृति एवं जन कल्याण मिशन ट्रस्ट व नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति के द्वारा जारी विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा एवं थीम “फोकस आन एनवायरमेंट” के तहत पौधारोपण कर मानसून का स्वागत किया गया। गौरतलब है कि दिन भर से भिवानी जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में मानसून की बारिश है। जहां बारिश प्रकृति का श्रंगार कर रही है तो वही पर्यावरण और प्रकृति के सौंदर्य करण को लेकर आज संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पौधारोपण कर मानसून का स्वागत किया है।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि समाजसेवी नरेश गर्ग, संयोजक बाल योगी महंत चरण दास महाराज एवं फोकस आन एनवायरनमेंट थीम के संयोजक राष्ट्रीय युवा पुरस्कार अवॉर्डी अशोक कुमार भारद्वाज ने कहा कि देरी से सही लेकिन मानसून की दस्तक प्रदेश में हुई है, जिससे आमजन ,जीव-जंतु ,पशु -पक्षी को राहत मिली है।उन्होंने कहा कि आज मानसून की बारिश जिले में अच्छी हुई है और अधिक बारिश हो ताकि किसानों की फसलों और प्रकृति को लाभ मिले।

उन्होंने कहा कि आज हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम की श्री राम वाटिका में पौधारोपण कर मानसून का स्वागत किया गया है तो वही साथ साथ में भगवान इंद्र देव की स्तुति की गई और प्रार्थना की गई है कि मानसून की बारिश अच्छी हो ताकि हमारा पर्यावरण सही रहे ।अच्छी तरह से यदि बारिश होती है तो पेड़ पौधे फैलते और फूलते हैं। खासकर विकासशील देशों में जनसंख्या विस्फोट गहरी चिंता का विषय है। आने वाला समय ऐसा होगा कि यदि बढ़ती जनसंख्या पर कंट्रोल नहीं किया तो न धरा नसीब होगी और न जल और नहीं खाद्य सामग्री और न रोजगार मिलेगा, इसलिए हमें इस गंभीर विषय पर चिंतन और मंथन करके आगे आना चाहिए, ताकि राष्ट्र को मजबूत किया जा सके। इस अवसर पर मानसून के स्वागत कार्यक्रम में अनाजमंडी से प्रसिद्ध समाजसेवी नरेश गर्ग  व उनकी धर्मपत्नी, ध्यानदास महाराज पार्षद पवन सैनी,”फोकस आॅन एनवायरमेंट” सहयोगी अंजु देवी, पर्यावरण प्रेमी पूनम बाई, नव्या, आरोही, आदित्य सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।

SHARE