भिवानी: अंतरराष्ट्रीय लाइफ सेवर अवार्ड से दीपा तंवर सम्मानित

0
268

पंकज सोनी, भिवानी:
रक्तदान किसी महादान से कम नहीं। रक्तदान से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। इसी बात को ध्यान में रखकर व किसी जरूरतमंद की जान बचाने के उद्देश्य से गत वर्ष नेशनल इंटेग्रेटेड फोरम आॅफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफा) द्वारा देश भर में एक साथ 1500 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए, जिन शिविरों में एकत्रित किया गया रक्त कई जरूरतमंदों की जान बचाने में कामयाब साबित हुआ। निफा के इसी जीवनदायी प्रयास को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को युवा दिवस के मौके पर निफा के प्रदेश अध्यक्ष दीपा तंवर अंतरराष्ट्रीय लाइफ सेवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। बता दे कि यह सम्मान समारोह गुरु जंबेश्वर विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया था। जिसमें हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, जींद, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़ जिला से रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राकेश आर्य ने दीपा तंवर व अन्य लोगों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जीजेयू के रजिस्ट्रार डॉ. अवनेश वर्मा ने की। इस मौके पर निफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतपाल पन्नू भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सम्मानित होने के बाद भिवानी पहुंचे निफा के प्रदेश अध्यक्ष दीपा तंवर ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा गत 23 मार्च शहीदी दिवस के मौके पर देश भर में 1500 रक्तदान शिविर लगाएं गए थे, जिसके लिए आज उन्हे अंतरराष्ट्रीय लाइफ सेवर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि रक्त को किसी फैक्ट्री में बनाया नहीं जा सकता, केवल मानव के रक्तदान से ही किसी दूसरे की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है, क्योंकि हम रक्तदान कर किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कई लोगों में भ्रांतियां है कि रक्तदान से शरीर में कमजोरी आती है, लेकिन ऐसा नहीं है। रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनता है, जो कि विभिन्न बीमारियों से लडऩे में शरीर को सक्षम बनाता है। इसके साथ ही दीपा तंवर ने समाजसेवी संस्थाओं से भी अपील कि वे समय-समय पर रक्तदान श्वििर लगाते रहे।

SHARE