पठानकोट : भारतीय जनता पार्टी ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम आयोजित किया

0
418

राज चौधरी, पठानकोट :
भारतीय जनता पार्टी जिला पठानकोट के “सेवा ही संगठन ” के जिला संयोजक नरेन्द्र काला जी के द्वारा एक विशेष कार्यक्रम ” सेवा ही संगठन ” के तत्वावधान में वार्ड नंबर 17 पठानकोट अपने निवास स्थान पर किया गया। जिसमें सेवा ही संगठन जिला टोली के सदस्य डाक्टर पुनीत शर्मा , भारतीय जनता पार्टी पठानकोट जिला उपाध्यक्षा एडवोकेट् मीना तरनायच भारद्वाज एवं विशेष रूप से भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल रामपाल व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा पंजाब की प्रांत उपाध्यक्षा शोभा कोण्डल व पठानकोट विधान सभा क्षेत्र के 153 भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम का मंच संचालन एडवोकेट् मीना तरनायच भारद्वाज ने किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शर्मा के दिशा निर्देश अनुसार सेवा ही संगठन के कार्यक्रम लम्बे समय से किए जा रहे हैं। आज के कार्यक्रम की विधिवत् सूचना सेवा ही संगठन जिला संयोजक नरेन्द्र काला द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री विनोद धिमान एवं सुरेश शर्मा और भाजपा पठानकोट नार्थ मण्डल अध्यक्ष ठाकुर शमशेर सिंह को दी गई थी। किन्तु अति व्यस्तता के कारण वह आज के कार्यक्रम में नहीं पहुँच पाएं है। सेवा ही संगठन के कार्यक्रमों के क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के 71वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में अपने निवास स्थान से 71 किलोमीटर के दायरे में आने वाले झील, तालाब, नहर ,नदी व कुएँ इत्यादि की सफाई करने का सभी को आवाह्न किया। श्रीनगर में अल्पसंख्यकों पर हो रहे आतंकवादियों के हमलों की कङी निंदा करते हुए आये सभी भाजपा कार्यकतार्ओं से मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में शामिल सभी ने अपने अपने स्थान पर खड़े होकर मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। नरेन्द्र काला ने कहा कि सेवा ही संगठन के कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सफाई अभियान, खून दान कैंप, लङकीयो की शादियॉ, गरीब व बिमारों की सेवा करते रहें हैं और आगे भी करते रहेंगे। नरेन्द्र काला ने किसानों के लिए बनाये गये कानूनों को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि किसान कानूनों को लेकर केंद्रीय हाई कमान तक सही बात नहीं पहुंचाई गई। अनिल रामपाल ने कहा कि सेवा कार्य के साथ साथ पार्टी संगठन को भी मजबूत करने की जरूरत है। भाजपा कार्यकतार्ओं को किसी भी नेता चाहे वो किसी भी स्तर का नेता हो, नेता विशेष के प्रति नहीं बल्कि पार्टी के प्रति वफादार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला की लीडरशिप भी आम कार्यकतार्ओं से दूर है, उसे भाजपा कार्यकतार्ओं की नब्ज का पता नहीं है। अनिल रामपाल ने कहा कि कोई भी सफेद कुर्ता-पायजामा पहन लेने से लीडर या नेता नहीं बनता उसे धरातल जमीन पर आम कार्यकतार्ओं के बीच जाकर काम करना पङता है। कार्यकतार्ओं व आम जनता को भी चुनावों में उसी उम्मीदवार को ही जिताने के लिए काम करना चाहिए जिसे पार्टी उम्मीदवार घोषित करें व मैं खुद भी पठानकोट विधान सभा क्षेत्र से उम्मीदवार हो सकता हूँ, चुनावों में वोट डालने वाली 50 प्रतिशत माता बहिनो में से एडवोकेट् श्रीमति मीना तरनायच भी उम्मीदवार हो सकती है जो पिछले बीस सालों से समाज सेवी संस्थाओ व पार्टी संगठन के विभिन्न दायित्वों को निभाती आ रही हैं। नरेन्द्र काला जी भी कई सालों से लोक सेवा कार्य करते आ रहे हैं वह भी उम्मीदवार हो सकते हैं ,डॉ पुनीत शर्मा जी भी उम्मीदवार हो सकते हैं इसलिए किसी नेता विशेष के लिए नहीं बल्कि पार्टी के प्रति वफादार होना चाहिए व सदैव जनता के बीच जाकर सेवा कार्य करने चाहिए। कार्यक्रम में डॉ गजल गुप्ता, बोधराज, पवन मन्हास, अरूण गुप्ता, कमल पंत आदि भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

SHARE