Beti Bachao-Beti Padhao को लेकर मैराथन 11 को

0
108
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेती उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेती उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
  • कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने ली अधिकारियों की बैठक
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम : मोनिका गुप्ता
  • लड़कियों में शिक्षा, कौशल विकास और आत्मनिर्भरता बढ़ाना मैराथन का लक्ष्य

Aaj Samaj (आज समाज), Beti Bachao-Beti Padhao, नीरज कौशिक, नारनौल :
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (बी.बी.बी.पी.) के तहत आगामी 11 दिसंबर को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मैराथन/वॉकथॉन का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आयोजित निबंध लेखन की विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस बड़े इवेंट की तैयारी के संबंध में आज उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने लघु सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।

डीसी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (बी.बी.बी.पी.) सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य बालिकाओं को बचाने और शिक्षित करने के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना और बढ़ावा देना है।

इस अभियान को आगे बढ़ाने और व्यापक जागरूकता पैदा करने के लिए एक मैराथन/वॉकथॉन आयोजित की जाएगी। यह मैराथन राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल से शुरू होकर शहर में होते हुए वापस वहीं पर संपन्न होगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लैंगिक समानता के महत्व और लैंगिक भेदभाव को खत्म करना है। साथ ही लड़कियों को शिक्षा, कौशल विकास और आत्मनिर्भरता के माध्यम से उज्ज्वल भविष्य की आकांक्षा करने के लिए प्रोत्साहित करें। इस मैराथन में 1000 से अधिक छात्राएं भाग लेंगी।

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने स्कूलों में निबंध लेखन प्रतियोगिताएं करवाएं ताकि 11 दिसंबर को उन्हें सम्मानित किया जा सके।

इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वयंसेवकों, गैर सरकारी संगठनों, रेड क्रॉस सोसाइटी और नेहरू युवा केंद्र को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में लोगों की सोच में बदलाव लाने के लिए ही हमारी लाडो हमारी शान कार्यक्रम भी लगातार चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से कन्या के जन्म लेने पर कुआं पूजन की परंपरा शुरू की गई है।

इस मौके पर एसडीएम महेंद्रगढ़ हर्षित कुमार (आईएएस), एसडीम नारनौल मनोज कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र कुमार, नगराधीश डा. मंगल सेन, सीएमओ डा. रमेश चंद्र आर्य व जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : MLA Harvinder Kalyan: नौ साल के कार्यकाल में सरकार ने हर वर्ग को लाभ देने के लिए योजनाएं की तैयार

यह भी पढ़ें  :Congress District Convenor Trilochan Singh : ‘सोई हुई सरकार है चोरियों की भरमार है’: त्रिलोचन सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE