डिजिटलाइजेशन के माध्यम से हरियाणा में बनी पारदर्शी व्यवस्था-डीसी: Benefits Of Schemes Through Online

0
319
Benefits Of Schemes Through Online
Benefits Of Schemes Through Online

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

Benefits Of Schemes Through Online: डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार लगातार हरियाणा में डिजिटलाइजेशन को बढावा दे रहीं है ताकि हरियाणा को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जा सके क्योंकि अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते है तो उस आवेदन को आप ऑनलाइन ही ट्रेक कर पाते है और लोगों के काम भी जल्दी हो जाते हैं।

Read Also : रिटौली हत्याकांड को सुलझाने के लिए आगे आई सतगामा खाप: Satgama Khap Panchayat

लोगों को दफ्तरों में नहीं काटने पड़ते चक्कर (Benefits Of Schemes Through Online)

डीसी ने कहा कि हरियाणा में लोगों को जब योजनाओं का लाभ ऑफलाइन के माध्यम से दिया जाता था तो उस समय लोगों को हर कार्य के लिए सरकारी दफ्तरों में चक्कर काटने पड़ते थे, जिससे लोगों का समय व धन दोनो का नुकसान होता था। लेकिन वर्तमान समय में ऐसा नहीं है अब व्यक्ति को किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तरों में नहीं जाना पड़ता।

ऑनलाइन के माध्यम से योजनाओं का लाभ (Online Schemes )

व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से अपने आवेदन को जमा करवा सकता है। सरकार द्वारा गांव-गांव में अटल सेवा केंद्र खोले गए हैं जिसके माध्यम से गांव के लोग ऑनलाईन अपना आवेदन कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि हाल ही में हरियाणा सरकार डिजिटलाइजेशन की दिशा में जनहित में सार्थक कदम बढ़ाते हुए सूचना का अधिकार के तहत सूचना प्राप्त करने वालों के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल लांच किया है। उन्होंने बताया कि आरटीआई पोर्टल पर प्रथम अपील के रूप में एसपीआईओ द्वारा जानकारी डाली जाएगी और द्वितीय अपील के रूप में राज्य सूचना आयुक्त कार्यालय द्वारा सुनवाई की जाएगी।

आरटीआई से संबंधित सूचना को ऑनलाइन करके सरकार ने उठाया सराहनीय कदम (RTI Related Information)

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस पोर्टल को मुख्य सचिव कार्यालय व हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त कार्यालय से जोड़ा गया है। कोई भी व्यक्ति पोर्टल पर लॉग इन कर पंजीकरण कर सकता है। इसके लिए उसके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। किसी भी विभाग से सूचना प्राप्त करने के लिए वह अपनी जानकारी इस पोर्टल पर डाल सकता है। संबंधित विभाग के राज्य जन सूचना अधिकारी (एसपीआईओ) द्वारा मांगी गई सूचना ऑनलाइन ही पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।

Read Also : मुख्यमंत्री के संभावित दौरा कार्यक्रम को लेकर डीसी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा DC Took Stock Of The Arrangements

Read Also : एनआरआई रामसरूप द्वारा भेजे गए 31 हजार रुपये मेधावी छात्रों को बांटे: NRI Ram Sarup

Read Also : रोहतक प्रोपर्टी डीलर्ज एवं एडवाइजर्स एसोसिएशन का हुआ विस्तार : एडवोकेट रमेश खुराना: Baljit Hooda Made The Head Coordinator

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE