Beautification Of Twincity Parks शहर के छह पार्कों का होगा सौंदर्यीकरण, विकास पर खर्च होंगे 71.31 लाख

0
593
Beautification Of Twincity Parks

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

Beautification Of Twincity Parks ट्विनसिटी के पार्कों के सौंदर्यीकरण व रखरखाव को लेकर नगर निगम प्रयासरत है। ट्विनसिटी के 46 पार्कों के सौंदर्यीकरण का जिम्मा जहां एसोसिएशनों को दिया गया है। वहीं लगभग 60 पार्कों के विकास की जिम्मेदारी निगम पर है। इसी कड़ी में निगम की ओर से वार्ड नंबर आठ व नौ के छह पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इन पार्कों के विकास व सौंदर्यीकरण पर निगम की ओर से 71.31 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए निगम की ओर से टेंडर जारी कर दिया गया है। टेंडर अलॉट होते ही निगम की ओर से पार्कों का सुंदरीकरण किया जाएगा।

महापौर मदन चौहान ने बताया कि टिवनसिटी के सभी पार्क सुंदर, हरे-भरे व स्वच्छ हो। उनमें बैठने व सैर करने की पूरी व्यवस्था हो। इसके लिए नगर निगम बेहतर प्रयास कर रहा है। कुछ एसोसिएशन भी पार्कों को सुंदर बनाने में जुटी हुई है। जिन्हें निगम की ओर से पांच रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से रखरखाव खर्च भी दिया जाता है।

शहर सुंदर, साफ व स्वच्छ बने Beautification Of Twincity Parks

Beautification Of Twincity Parks

नगर निगम की ओर से वार्ड नंबर के थापर टेलर पार्क, छोटा दशहरा ग्राउंड पार्क, शिव शंकर मंदिर पार्क, सौंधी ग्राउंड पार्क व शिव मंदिर ग्राउंड पार्क के विकास व रखरखाव पर 36 लाख 63 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा लगभग 34 लाख 68 हजार रुपये से वार्ड नंबर आठ के माडल टाउन स्थित शहीद भगत सिंह पार्क का विकास किया जाएगा। निगम की ओर से इन पार्कों का जहां सौंदर्यीकरण किया जाएगा, वहीं क्षतिग्रस्त हो चुकी दीवारों व टूट चुके झूलों को ठीक किया जाएगा। कुछ पार्कों में सैर करने के लिए चारों तरफ इंटरलॉकिंग टाइलों से निर्मित फुटपाथ बनाया जाएगा। महापौर मदन चौहान ने कहा कि हमारा शहर सुंदर, साफ व स्वच्छ बने, इसके लिए नगर निगम की ओर से बेहतर प्रयास किए जा रहे है।

सभी पार्कों को सुंदर बनाया जा रहा है। शहरवासी भी नगर निगम के इस प्रयास में अपना सहयोग करें। जो संस्थाएं पार्कों को गोद लेना चा‌हती है। वे भी नगर निगम में संपर्क का पार्कों को गोद ले सकती है। पार्कों के रखरखाव के लिए उन्हें निगम की ओर से रखरखाव खर्च भी दिया जाएगा।

106 पार्कों में से 46 पार्क एसोसिएशन व बाकी की जिम्मेदारी निगम की- Beautification Of Twincity Parks

जगाधरी और यमुनानगर के लगभग 106 पार्क है। इनमें से 46 पार्कों की रखरखाव व सुंदरता बनाए रखने का कार्य वहां की पार्क एसोसिएशन व सभाओं की ओर से किया जा रहा है। इसके लिए निगम इन संस्थाओं को पांच रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से रखरखाव खर्च देता है। अब इस खर्च का निगम द्वारा बढ़ाकर पांच रुपये प्रति वर्ग मीटर किया जाएगा। लगभग 60 ऐसे पार्क भी हैं, जिनकी जिम्मेवारी निगम के पास है। जिनका रखरखाव व सुंदरीकरण निगम की ओर से किया जाता है। कुछ माह पहले निगम की ओर से जगाधरी जोन के पांच पार्कों के विकास पर लाखों रुपये खर्च किए थे। वहीं, पार्क एसोसिएशनों को रखरखाव खर्च जारी किया था।

71.31 लाख रुपये का टेंडर लगाया गया Beautification Of Twincity Parks

निगम की ओर से वार्ड नंबर आठ व नौ के छह पार्कों के विकास को लेकर लगभग 71.31 लाख रुपये का टेंडर लगाया गया है। टेंडर अलॉट होते ही इन पार्कों का विकास किया जाएगा। हमारा प्रयास है कि शहरवासियों को शुद्ध वातावरण मिले। सेहत बनाने के लिए अच्छे पार्क मिले। इसके लिए हम प्रयासरत है। सभी पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।

Also Read : Share Market Today Update आज हफ्ते के आखरी दिन शेयर बाजार ने की वापसी सेंसेक्स 450 पॉइंट बढ़त में

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook

SHARE